रवि शास्त्री का जाना तय, बोले- अपने कार्यकाल में बतौर कोच सबकुछ हासिल कर लिया है अब बस..

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल समाप्त होने वाला है. टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज अक्टूबर में होगा और फाइनल 14 नंवबर को खेला जाएगा.

रवि शास्त्री का जाना तय, बोले- अपने कार्यकाल में बतौर कोच सबकुछ हासिल कर लिया है अब बस..

रवि शास्त्री बोले- बतौर कोच सबकुछ हासिल कर लिया है

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल समाप्त होने वाला है. टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज अक्टूबर में होगा और फाइनल 14 नंवबर को खेला जाएगा. यानि आने वाले 2 महीने के बाद शास्त्री टीम के कोच नहीं रहेंगे. न्यूज एजेंजी PTI के खबर की अनुसार शास्त्री टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम के कोच पद से अलग हो जााएंगे. उन्होंने अपने कार्यकाल को लेकर बयान दिया है और कहा कि बतौर कोच कार्यकाल के तौर पर उन्होंने वो सबकुछ हासिल किया जिसकी वो ख्वाहिश रखते थे. उन्होंने कहा है कि अगर भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप जीत जाएगी तो यह उनके कार्यकाल में सोने पर सुहागा होगा. 'द गार्डियन' को दिए गए इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सबकुछ हासिल कर लिया है. 

शास्त्री ने कहा, 'मैं ऐसा इसलिए मानता हूं क्योंकि मैंने वह सब हासिल कर लिया है जो मैं चाहता था, नंबर 1 के रूप में पांच साल (टेस्ट क्रिकेट में), ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीतने के लिए, इंग्लैंड में जीतने के लिए.  "मैंने इस गर्मी की शुरुआत में माइकल एथरटन से बात की और कहा था 'मेरे लिए, यह अंतिम है - ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना और कोविड के समय में इंग्लैंड में जीत हासिल करना.' हमने इंग्लैंड पर 2-1 सेबढ़त बनाई  और जिस तरह से हमने लॉर्ड्स और ओवल में खेला वह खास था.'

शास्त्री के कार्यकाल के दौरान, भारत ने दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टी20 सीरीज में जीत दर्ज की, कोच शास्त्री ने कहा  "हमने दुनिया के हर देश को सफेद गेंद वाले क्रिकेट में हराया है, अगर हम (टी 20) विश्व कप जीतते हैं तो यह सोने पर सुहागा होगा.. इससे ज्यादा कुछ नहीं है.'


ये भी पढ़ें 
* PAK vs NZ: पीसीबी चेयरमैन और शोएब अख्तर न्यूजीलैंड बोर्ड पर पुरी तरह बरसे, रमीज राजा ने दी वॉर्निंग- Video
* Pak vs Nz: पाकिस्तान की बुरी तरह भद पिटी, इमरान ने खूब मनाया लेकिन नहीं ही मानी न्यूजीलैंड टीम
* PAK vs NZ: फिर खुली पाकिस्तान की पोल, न्यूजीलैंड ने रद्द किया दौरा, सुरक्षा कारणों से लिया फैसला- Video
* IPl 2021: दूसरे चरण में फैंस को खलेगी इन विदेशी सितारों की बहुत ज्यादा कमी

टीम के कोच शास्त्री ने अपने बयान में आगे कहा- 'मैं एक बात मानता हूं - अपने स्वागत में कभी भी देर न करें.. और मैं कहूंगा कि, मैं जिस चीज से बाहर होना चाहता था, उसके संदर्भ में मैंने बहुत कुछ हासिल किया है. ऑस्ट्रेलिया को हराना,  COVID साल में इंग्लैंड में सीरीज का नेतृत्व करने के लिए? यह क्रिकेट में मेरे चार दशकों का सबसे संतोषजनक क्षण है"

बता दें कि कोहली और शास्त्री के कोच और कप्तान रहते भारत की टीम आईसीसी का कोई भी खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में शास्त्री ने आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर कहा, 'हम अपना 100 फीसदी देने वाले हैं.. बिल्कुल. अगर हम अपनी क्षमता के अनुसार खेलते हैं तो हमें जीत मिलेगी. सबसे बढ़कर हम इसका आनंद लेने जा रहे हैं,  टेस्ट मैच के दबाव को भूल जाइए.. टी20, क्रिकेट का मजा लेने के लिए होता है. हम इसे जीतना चाहते हैं.'

रवि शास्त्री ने जसप्रीत बमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर भी बात की, उन्होंने कहा कि, "किसी को विश्वास नहीं था कि जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं, वह एक सफेद गेंद वाला गेंदबाज था. लेकिन जब मैंने कोच के रूप में पदभार संभाला तो मैंने खुद से पूछा: 'मैं विदेशों में 20 विकेट कैसे ले सकता हूं? " मुझे पता था कि मुझे चार तेज गेंदबाजों की जरूरत है क्योंकि मैंने वेस्टइंडीज के खिलाफ इतना टेस्ट क्रिकेट खेला था, जिसके मुझे टेस्ट क्रिकेट में जीत हासिल कैसे की जाती है उसको लेकर मुझे काफी विश्वास था. यह 2018 में दक्षिण अफ्रीका में शुरू हुआ और हम उस शानदार सीरीज को 2-1 से हार गए, मैं कैपटाउन में बुमराह को टेस्ट में आजमाना चाहता था. '

'मैंने महीनों पहले विराट से इस पर चर्चा की थी. मैंने चयनकर्ताओं से कहा था, 'उसे भारत में मत उतारो, मैं नहीं चाहता कि केपटाउन से पहले दुनिया उसे टेस्ट क्रिकेट में देखे.  "वह तीन साल पहले था.. तब से उसने (24 टेस्ट में) 101 विकेट लिए हैं. यह कमाल का परफॉ़र्मेंस है.'

बुक लॉन्च से नहीं हुआ कोरोना

इसके अलावा बुक लॉन्च विवाद पर शास्त्री ने कहा कि, किताब लॉन्च से नहीं हुआ मुझे कोरोना, यह संभवत: बुक लॉन्च से पहले लीड्स टेस्ट के दौरान हुआ होगा. बता दें कि भारत के चौथे टेस्ट मैच के दौरान कोच रवि शास्त्री, बॉलिंग कोच भारत अरुण (Bharat Arun) और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर (R. Sridhar) इस घातक कोविड- 19 से पॉजिटिव पाए गए थे

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​