
चोटग्रस्त मुरली विजय की जगह पर अभिनव मुकुंद को खिलाया गया था....
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टीम इंडिया में करीब छह साल बाद अभिनव मुकुंद ने वापसी की थी
चोटग्रस्त मुरली विजय की जगह पर अभिनव मुकुंद को खिलाया गया था
मुकुंद ने आखिरी बार 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेला था
अभिनव मुकुंद को बांग्लादेश के खिलाफ 9 फरवरी से होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए करीब छह साल बाद टीम में शामिल किया गय था. हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उन्हें टीम में शामिल किया गया. पुणे टेस्ट में तो उन्हें प्लेइंग एलेवन में जगह नहीं मिली लेकिन बेंगलुरु टेस्ट में चोटिल मुरली विजय के स्थान पर पारी की शुरुआत करने का उन्हें मौका मिला. हालांकि मुकुंद इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे. मुकुंग ने आखिरी बार 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेला था. मुकुंद ने अब तक खेले 5 टेस्ट मैचों में कुल 211 रन बनाए हैं, जिसमें एक फिफ्टी लगाई है और उनका बेस्ट स्कोर 62 रन रहा है. उन्होंने जून, 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में डेब्यू किया था.
इससे पहले पूणे टेस्ट में टीम इंडिया को 333 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. ऐसे में कप्तान विराट कोहली किसी भी हालत में यह मैच जीतना चाहते हैं. गौरतलब है कि बैंगलोर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 5 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम को 2010 टेस्ट में जीत हासिल हुई थी. ऑस्ट्रेलिया ने यहां दो टेस्ट जीते हैं, वहीं दो मैच ड्रॉ हो गए थे. स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 5000 रनों के आंकड़े से 112 रन दूर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अभिनव मुकुंद, Abhinav Mukund, भारतvsऑस्ट्रेलिया, India Vs Australia, टीम इंडिया, Team India, बेंगलुरू टेस्ट, Bengaluru Test, Cricket News In Hindi