विज्ञापन
This Article is From May 07, 2015

जानें डिविलियर्स से छक्के लगाने की प्रतियोगिता पर क्या बोले क्रिस गेल?

जानें डिविलियर्स से छक्के लगाने की प्रतियोगिता पर क्या बोले क्रिस गेल?
फाइल फोटो
नई दिल्ली: क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट के बेताज बादशाह बने हुए हैं। अब तक टी-20 क्रिकेट में वह सबसे ज्यादा 14 शतक बना चुके हैं, लेकिन उनके शतक की भूख और रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है।

पंजाब के खिलाफ जोरदार शतक लगाने के बाद क्रिस गेल ने आईपीएल टी-20 डॉट कॉम से बातचीत में कहा, उम्मीद है कि 14 और शतक आएंगे, तब ये बेहतर होगा। 14 शतक बनाने के बाद भी गेल का इरादा 14 शतक और ठोकने का है।

क्रिस गेल आईपीएल में 23 अप्रैल, 2013 को पुणे वारियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रन की पारी खेल चुके हैं और हाल ही में उन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक पूरा किया है। तो क्या उनकी नजर टी-20 में दोहरा शतक बनाने पर भी टिकी है?

ये पूछे जाने पर गेल ने कहा, ये चुनौतीपूर्ण है, हालांकि मैं एक बार उसके करीब तक पहुंच चुका हूं।

वैसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में क्रिस गेल दुनिया के एक दूसरे तूफानी बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स के साथ खेल रहे हैं।

इस अनुभव के बारे में गेल ने कहा, एबी डिविलियर्स दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में एक हैं। उनके साथ बल्लेबाज़ी करना मजेदार होता है और अगर गेल और एबी डिविलियर्स में एक साथ छक्के लगाने की प्रतियोगिता हो तो बाजी किसके नाम रहेगी?

इसके जवाब में क्रिस गेल ने कहा, मैं तो चाहूंगा कि मेरे नाम ज़्यादा छक्के हों, वैसे ऐसी कोई प्रतियोगिता जोरदार होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, आईपीएल, AB De Villiers, Chris Gayle, IPL
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com