
डिविलियर्स जनवरी 2016 से टेस्ट मैच नहीं खेले हैं.
जोहानिसबर्ग:
दक्षिण अफ्रीका ने जिंबाब्वे के खिलाफ 26 दिसंबर से पोर्ट एलिजाबेथ में शुरू हो रहे एकमात्र दिन-रात्रि टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम में एबी डिविलियर्स और डेल स्टेन को जगह दी है. डिविलियर्स जनवरी 2016 से टेस्ट मैच नहीं खेले हैं. वहीं, तेज गेंदबाज डेल स्टेन को नवंबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के दौरान कंधे में फ्रैक्चर हुआ था.
यह भी पढ़ें : वनडे का किंग कौन...रोहित शर्मा, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर या एबी डिविलियर्स
पीठ की चोट के कारण हाल में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर रहे तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर की भी टीम में वापसी हुई है. दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष चार तेज गेंदबाज इस मैच के लिए एकजुट हुए हैं, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में लगी चोट से उबरने के बाद मोर्ने मोर्कल एक बार फिर टीम का हिस्सा होंगे.
VIDEO : मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा
फाफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया गया है. वह हालांकि कंधे के ऑपरेशन के कारण हाल में क्रिकेट से दूर रहे हैं.
टीम : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, तेंबा बावुमा, क्विंटन डिकॉक, थ्युनिस डिब्रून, एबी डिविलियर्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, एडन मार्कराम, मोर्ने मोर्कल, एंडिले फेहलुकवायो, वर्नोन फिलेंडर, कागिसो रबादा और डेल स्टेन.
यह भी पढ़ें : वनडे का किंग कौन...रोहित शर्मा, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर या एबी डिविलियर्स
पीठ की चोट के कारण हाल में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर रहे तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर की भी टीम में वापसी हुई है. दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष चार तेज गेंदबाज इस मैच के लिए एकजुट हुए हैं, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में लगी चोट से उबरने के बाद मोर्ने मोर्कल एक बार फिर टीम का हिस्सा होंगे.
VIDEO : मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा
फाफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया गया है. वह हालांकि कंधे के ऑपरेशन के कारण हाल में क्रिकेट से दूर रहे हैं.
टीम : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, तेंबा बावुमा, क्विंटन डिकॉक, थ्युनिस डिब्रून, एबी डिविलियर्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, एडन मार्कराम, मोर्ने मोर्कल, एंडिले फेहलुकवायो, वर्नोन फिलेंडर, कागिसो रबादा और डेल स्टेन.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं