
USA vs Canada T20 World Cup: यूएसए टीम के ऐरन जोंस (Aaron Jone record in T20 World Cup) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीत लिया. जोंस ने कनाडा के खिलाफ मैच में केवल 40 गेंद पर 94 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी. अपनी पारी में ऐरन जोंस ने 10 छक्के और 4 चौके लगाए. उनकी पारी ऐसी थी कि कनाडा के गेंदबाज लाइन और लेंथ से भटक गए थे. बता दें कि मैच में कनाडा ने पहले बल्लेबाजी की थी और 194 रन बनाए थे. यूएसए को जीत के लिए 20 ओर में 195 रन बनाने थे. ऐसे में USA के ऐंड्रियस गौस ने 46 गेंद पर 65 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. बता दें कि दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 131 की साझेदारी हुई जिसने जीत की नींव रखी.
A historic win for USA in the #T20WorldCup 2024 opener 🇺🇸😍
— ICC (@ICC) June 2, 2024
How it happened ➡️ https://t.co/MDKcwvzOPn pic.twitter.com/ReiAnZTy7B
ऐरन जोंस ने एक ही पारी में बाबर आजम को पछाड़ दिया (Aaron Jones vs Babar Azam)
दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम को यूएसए के नए बल्लेबाज ऐरन जोंस ने एक खास मामले में पछाड़ दिया है. दरअसल, बाबर टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अबतक केवल 5 छक्के ही लगा पाए हैं लेकिन जोंस ने टी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में 10 छक्के लगाकर धमाका कर दिया है. यानी विश्व क्रिकेट में इस नए बल्लेबाज ने बाबर को इस मामले में पछाड़कर यकीनन अपने नाम की गुंज विश्व क्रिकेट के कानों में पहुंचाई है. बता दें कि बाबर ने अबतक अपने करियर में 13 मैच खेले हैं और केवल 5 छक्के लगाए हैं. वहीं, बाबर टी-20 वर्ल्ड कप में अबतक कुल 427 रन बना चुके हैं.
Third-most sixes (10) in a Men's #T20WorldCup innings 🔥
— ICC (@ICC) June 2, 2024
USA's Aaron Jones was unstoppable in Dallas.
Innings highlights ➡️ https://t.co/zdGK6ndZhh pic.twitter.com/Fu68izh8qP
एक ही पारी में कई सारे रिकॉर्ड
यूएसए के बल्लेबाज ऐरन जोंस ने टी-20 वर्ल्ड कप के आगाज के साथ ही अपनी तूफानी 94 रन की पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. (fastest in T20Is for USA) ऐरन जोंस ने 22 गेंद पर अर्धशतक जमाया जो T20I में यूएसए की ओर से जमाया गया सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है. जोंस T20 WC में एक पारी में 10 या उससे ज़्यादा छक्के लगाने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बनने में सफल रहे हैं. इसके अलावा T20 WC डेब्यू में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं.
# T20I में यूएसए के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक
# T20 WC में एक पारी में 10 या उससे ज़्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी
# T20 WC डेब्यू में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी, इससे पहले साल 2007 में गेल ने अपने डेब्यू वर्ल्ड कप मैच में 117 रन की पारी खेली थी.
# टी20 WC के इतिहास में किसी गैर-ओपनर द्वारा सफल रन चेज़ में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड
# य़ूएसए का टी-20 इंटरनेशनल में यह सबसे तेज सफल रन चेज है.(17.4 ओवर में सफल रन चेज 195 रन)
# टी20 WC के इतिहास में 10 छक्के लगाने वाले एकमात्र गैर सलामी बल्लेबाज
Aaron Jones' blistering knock of 94* from only 40 balls bags him the @Aramco POTM award 🌟#USAvCAN | #T20WorldCup pic.twitter.com/gLLhoZltZv
— ICC (@ICC) June 2, 2024
ये भी पढ़े- मिस्बाह उल हक की भविष्यवाणी, ये दो टीमें पहुंचेगी T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में
ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024 में यह टीम साबित होगी छुपी रुस्तम, पहुंच सकती है फाइनल में, इरफान पठान ने बताया
ये भी पढ़े- T20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की वह पारी जिसने भारत को बनाया 'चैंपियन', लेकिन क्रिकेट के इतिहास में कहीं खोकर रह गई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं