विज्ञापन

ट्रेविस हेड- डेविड वॉर्नर नहीं, यह खिलाड़ी है IPL का सबसे महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, एरोन फिंच ने बताया

Aaron Finch on greatest Australian IPL player: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने उस क्रिकेटर का चुनाव किया है जिसे वो आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया का सबसे बेस्ट क्रिकेटर मानते हैं.

ट्रेविस हेड- डेविड वॉर्नर नहीं, यह खिलाड़ी है IPL का सबसे महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, एरोन फिंच ने बताया
Aaron Finch Picks greatest Australian IPL player

Aaron Finch Picks greatest Australian IPL player: आईपीएल में कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का भी जलवा देखने को मिला है. चाहे वो डेविड वॉर्नर हो या फिर मैथ्यू हेडन जैसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रहे हों. इन सभी ने अपने खेल से आईपीएल में फैन्स का दिल जीता है. इन खिलाड़ियों ने अपने परफॉर्मेंस से अपनी टीम को कई दफा जीत दिलाई है. वहीं. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने उस क्रिकेटर का चुनाव किया है जिसे वो आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया का सबसे बेस्ट क्रिकेटर मानते हैं. ईएसपीएन के साथ बात करते हुए फिंच ने उस क्रिकेटर का चुनाव किया है.

फिंच ने मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग, माइक हसी का चुनाव नहीं किया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने इसके अलावा ट्रेविस हेड और पैट कमिंस को भी आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया का बेस्ट क्रिकेटर नहीं माना है. पूर्व कंगारू कप्तान के अनुसार शेन वॉट्सन (Shane Watson) आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के सबसे महान खिलाड़ी रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि शेन वॉट्सन ने आईपीएल में कुल 145 मैच खेले और इस दौरान 3874 रन बनाने में सफल रहे. वहीं, वॉट्सन के नाम आईपीएल में 92 विकेट भी दर्ज है. आईपीएल करियर में वॉट्सन के नाम 4 शतक औऱ 21 अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है. (Shane Watson IPL Career: Records) अपने आईपीएल करियर में वॉट्सन ने राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेले थे. इन दो टीमों के अलावा वॉट्सन ने आईपीएल में आरसीबी के लिए खेला था. आईपीएल में सबसे ज्यादा राजस्थान रॉयल्स के लिए वॉट्सन खेले थे.

बता दें कि शेन वॉट्सन ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल ऑल राउंडर में से एक रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 59 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 3731 रन बनाने में सफल रहे. वॉट्सन ने 24 अर्धशतक और 4 शतक लगाने का कमाल किया था. वहीं, वनडे में 190 मैच खेलकर 5757 रन बनाए. टेस्ट में वॉट्सन के नाम 75  विकेट और वनडे में 168 विकेट लेने का कमाल दर्ज है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: