विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2021

आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल को लेकर की यह भविष्यवाणी

SA vs IND: राहुल इस साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी सीरीज में बहुत ही शानदार फॉर्म में थे. तब उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 315 रन बनाए थे.

आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल को लेकर की यह भविष्यवाणी
केएल राहुल को हाल ही में टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया है
नयी दिल्ली:

SA vs IND: पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि टेस्ट सीरीज के उप-कप्तान केएल राहुल को जल्द ही वनडे टीम का भी उप-कप्तान बनाया जा सकता है. बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले ही केएल राहुल को टेस्ट उपकप्तान बनाया था. पिछले दिनों रोहित शर्मा को लगी हैमिस्ट्रिंग की चोट के बाद राहुल के हिस्से में यह पदोन्नति आयी. 

यह भी पढ़ें:  पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने जो रूट पर बोला बड़ा हमला, बोले कि...

चोपड़ा ने कहा क केएल राहुल का उप-कप्तान बनना अब पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे पर दबाव बनाएगी. उन्होंने कहा कि रोहित के चोटिल होने के बाद केएल राहुल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. उन्होंने कहा कि अब कोच और हालात बदले हुए हैं और मुझे लगता है कि इस दाएं हत्था बल्लेबाज को जल्द ही वनडे टीम का भी उपकप्तान बनाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने घोषित की भारतीय टीम, नजर दौड़ा लें

चोपड़ा बोले कि रहाणे के लिए अब टेस्ट इलेवन में जगह बनाने के लिए खासी मुश्किल हो सकती है. कुछ ही टेस्ट पहले तक रहाणे टीम की कप्ताने थे, लेकिन अब वह टीम के उप-कप्तान तक नहीं हैं. भारतीय क्रिकेट में चीजें काफी बदल रही हैं. राहुल इस साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी सीरीज में बहुत ही शानदार फॉर्म में थे. तब उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 315 रन बनाए थे, लेकिन वह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल सके थे. 

आईपीएल के प्रदर्शन ने बनाया दबाव

राहुल ने वास्तव में पिछले आईपीएल में किए प्रदर्शन से सेलेक्टरों का भरोसा बहुत ज्यादा जीता. राहुल ने 13 मैचों की इतनी ही पारियों में 62.60 के औसत से 626 रन बनाए. खास बात यह रही कि टूर्नामेंट में राहुल का औसत सबसे ज्यादा था, तो वहीं उनका स्ट्राइक रेट 138.80 का रहा था.

VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com