
कप्तानी के दौरान विपरीत परिस्थितियों में भी एमएस धोनी आपा नहीं खोते थे (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा-अच्छे टीम लीडर को अच्छी टीम की भी जरूरत होती है
झारखंड को आगे बढ़ाने के लिए टीम के रूप में काम करना होगा
इस समय झारखंड के ब्रांड एंबेसडर हैं महेंद्र सिंह धोनी
धोनी ने देश और विदेश से आये तमाम निवेशकों को न्योता देते हुए कहा, ‘झारखंड को लेकर हमेशा एक मामला सुरक्षा का उठाया जाता है लेकिन मैं आश्वासन दे सकता हूं कि यहां व्यापार के मामले में देश के अन्य राज्यों के बराबर ही सुरक्षित माहौल है.’ उन्होंने कहा, ‘झारखंड के बारे में मैं बचपन से ही केवल खनिज संपदा की बात सुनता हूं लेकिन फक्र की बात है कि आज राज्य मटर और आलू के उत्पादन में भी देश में दूसरे स्थान पर आ गया है.’उन्होंने कहा कि राज्य में अनेक अन्य क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है लेकिन उसका प्रभाव यहां पिछले पंद्रह वर्षों में लगातार व्याप्त रही राजनीतिक अस्थिरता के कारण हमें देखने को नहीं मिल सका है. धोनी ने कहा, ‘अब राज्य में राजनीतिक स्थिरता भी आ गई है और एक अच्छी टीम भी राज्य का नेतृत्व कर रही है ऐसे में मैं एक ही नारा देकर जाऊंगा कि यहां काम करने में आप की सफलता में ही हम अपनी सफलता का आकलन करेंगे.’(भाषा से भी इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महेंद्र सिंह धोनी, टीम लीडर, अच्छी टीम, कैप्टन कूल, MS Dhoni, Mahendra Singh Dhoni, Team Leader, Captain Cool, Good Team