विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2012

भारत के पास टी-20 रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचने का मौका

भारत के पास टी-20 रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचने का मौका
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ इस महीने चार टी-20 मैच खेलने जा रही भारतीय टीम के पास आईसीसी टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप तालिका में शीर्ष पर पहुंचने का सुनहरा मौका है।
दुबई: इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ इस महीने चार टी-20 मैच खेलने जा रही भारतीय टीम के पास आईसीसी टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप तालिका में शीर्ष पर पहुंचने का सुनहरा मौका है।

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को पुणे में पहला टी-20 मैच खेलेगी। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ दो टी-20 मैचों की शृंखला 25 दिसंबर से शुरू होगी।

चारों मैच जीतकर भारत टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच जाएगा और उसे फिलहाल शीर्ष पर काबिज श्रीलंका पर पांच अंक की बढ़त भी मिल जाएगी। भारत इस समय 120 रेटिंग अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

अक्तूबर 2011 में शुरू हुई रैंकिंग में भारत के पास पहली बार शीर्ष पर पहुंचने का मौका है। भारत यदि एक मैच हार भी जाता है तो साल के आखिर में दूसरे नंबर पर रह सकता है। भारत यदि चारों मैच हार जाता है तो सातवें नंबर पर खिसक जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टी-20, भारत बनाम इंग्लैंड, भारत का टी-20 मैच, T-20, India Vs England, T-20 Match With England