विज्ञापन

'क्या आप अंधविश्वास...', मिचेल स्टार्क ने फिर यशस्वी जायसवाल को छेड़ा, युवा स्टार का जवाब सुनकर रह जाएंगे दंग, VIDEO

Yashasvi Jaiswal vs Mitchell Starc, Australia vs India, 4th Test: यशस्वी जायसवाल और मिचेल स्टार्क के बीच मैदान में एक बार फिर से मजेदार बातचीत हुई है. जिसका जवाब भारतीय युवा स्टार ने बखूबी दिया है.

'क्या आप अंधविश्वास...', मिचेल स्टार्क ने फिर यशस्वी जायसवाल को छेड़ा, युवा स्टार का जवाब सुनकर रह जाएंगे दंग, VIDEO
मिचेल स्टार्क ने फिर यशस्वी जायसवाल को छेड़ा

Yashasvi Jaiswal vs Mitchell Starc, Australia vs India, 4th Test: क्रिकेट के मैदान में एक बार फिर से टीम इंडिया के युवा स्टार यशस्वी जायसवाल और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मिचेल स्टार्क के बीच दिलचस्प बातचीत हुई है. कंगारू क्रिकेटर लगातार यशस्वी का ध्यान भटकाने के लिए उनपर तंज कस रह हैं. इसी कड़ी में स्टार्क ने भी मजाकिया लहजे में उनसे छेड़छाड़ किया है. उन्होंने कहा, 'क्या आप अंधविश्वास में विश्वास रखते हैं?' इसके जवाब में तुरंत यशस्वी ने अपना विचार रखा. उन्होंने कहा, 'मैं बस अपने आप पर विश्वास करता हूं.'

अच्छे टच में नजर आ रहे हैं यशस्वी जायसवाल 

मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 82 रन की उम्दा पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में भी जबर्दस्त लय में नजर आ रहे हैं. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक पूरा कर लिया है. मौजूदा समय में खबर लिखे जाने तक वह अपनी टीम के लिए 129 गेंद में 52 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं. इस बीच उनके बल्ले से सात बेहतरीन चौके देखने को मिले हैं. 

टीम इंडिया के 'त्रिमूर्ति' लौट चुके हैं पवेलियन 

मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया के 'त्रिमूर्ति' रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली से सबको काफी आस थी, लेकिन ये तीनो ही दिग्गज लोगों को निराश करते हुए पवेलियन लौट चुके हैं. 

पारी का आगाज करते हुए कैप्टन रोहित शर्मा ने कुल 40 गेंदों का सामना किया. इस बीच 22.50 की स्ट्राइक रेट से वह महज नौ रन बना पाए. 

वहीं तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए इन्फॉर्म बल्लेबाज केएल राहुल भी कुछ खास कारनामा नहीं कर पाए और बिना खाता खोले कमिंस का शिकार बने. 

टीम को तीसरा बड़ा झटका अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (05)के रूप में लगा. वह चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर से अपने चिर-परिचित अंदाज में ऑफ साइड की गेंद को छेड़ने के प्रयास में स्लिप में लपके गए. 

यह भी पढ़ें- 'कप्तान का बॉस कौन?', नंबर-1 पर 'वजीर-ए-आजम', 1983 वर्ल्ड विजेता का जानें हाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com