यह ख़बर 08 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

मैनचेस्टर टेस्ट : बारिश की आंख मिचौली के बीच इंग्लैंड को 85 रन की बढ़त

मैनचेस्टर:

बारिश की आंख मिचौली के बीच चौथे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच के बाद सिर्फ नौ ओवर का खेल हो पाया, जिससे इंग्लैंड ने पहली पारी में छह विकेट पर 237 रन बनाकर 85 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है।

बारिश के कारण लंच के बाद जब खेल रोका गया तब तक जो रूट (नाबाद 48) और जोस बटलर (नाबाद 22) सातवें विकेट के लिए 67 रन की अटूट साझेदारी कर चुके थे। खेल दोबारा शुरू नहीं हो पाया।

भारत ने पहली पारी में 152 रन बनाए थे जिससे मेजबान टीम की बढ़त 85 रन की हो गई है, जबकि उसके चार विकेट अभी शेष हैं।

बारिश के कारण आज केवल 36 ओवर का खेल हो पाया, जिसमें इंग्लैंड ने 124 रन जोड़कर तीन विकेट गंवाए। लंच के बाद तो सिर्फ नौ ओवर का ही खेल हो पाया जिसमें रूट और बटलर ने 36 रन जोड़े।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके बाद बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा। बारिश से आउटफील्ड गीला हो गया था, जबकि कई जगह विकेट और बाउंड्री के समीप पानी जमा हो गया। अंपायरों ने कई बार मैदान का निरीक्षण किया लेकिन अंतत: दिन का खेल समय से पहले खत्म करने का फैसला किया।