विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2016

अबु धाबी टेस्ट : पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे दिन संकट में घिरी वेस्टइंडीज

अबु धाबी टेस्ट : पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे दिन संकट में घिरी वेस्टइंडीज
अबु धाबी: वेस्टइंडीज ने अंतिम लम्हों में दो विकेट गंवाकर दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान को अपनी स्थिति मजबूत करने का मौका दिया. वेस्टइंडीज की टीम 44वें ओवर तक दो विकेट पर 106 रन बनाकर बेहतर स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद उसने इसी स्कोर पर मार्लन सैमुअल्स (30 रन) और क्रेग ब्रेथवेट (21 रन) के विकेट तीन गेंद में भीतर गंवा दिए.

दिन का खेल खत्म होने पर नाइटवॉचमैन देवेंद्र बिशू और जर्मेन ब्लैकवुड खाता खोले बिना खेल रहे थे. दुबई में पहले टेस्ट में 87 और 116 रन की पारी खेलने वाले डेरेन ब्रावो ने भी 43 रन बनाए.

पाकिस्तान ने पहली पारी में 452 रन बनाए थे, जिससे वेस्टइंडीज की टीम अब भी 346 रन से पिछड़ रही है जबकि उसके छह विकेट शेष हैं.

इससे पहले पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक सिर्फ चार रन से अपने 11वें टेस्ट शतक से चूक गए. सरफराज अहमद (56 रन) और मोहम्मद नवाज (25 रन) ने सातवें विकेट के लिए 70 रन जोड़कर टीम का स्कोर 450 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

तेज गेंदबाज शेन गैब्रियल ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 96 रन देकर पांच विकेट चटकाए. जेसन होल्डर ने 47 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेस्टइंडीज, क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट, West Indies, Cricket, Test Cricket, PAKvsWI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com