
शादाब खान ने करियर के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में चार विकेट लिए (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्पिनर शादाब खान ने 14 रन देकर चार विकेट लिए
पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने बनाए थे 132 रन
जवाब में खेलते हुए इंडीज टीम 129 रन ही बना पाई
शादाब ने अपने कोटे के चार ओवर में एक मेडन ओवर फेंका और महज 14 रन दिए. उनके अलावा हसन अली और वहाब रियाज ने एक-एक विकेट लिया. दो बल्लेबाज रन आउट हुए. वेस्टइंडीज के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. उसके लिए मर्लोन सैमुएल्स ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. सैमुएल्स ने 35 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में पांच चौके तथा दो छक्के लगाए. छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और इवान लुइस (3) 10 के कुल स्कोर पर रन आउट हो गए. चाडविक वॉल्टन (21) ने सैमुएल्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की. शादाब ने वॉल्टन को 60 के कुल स्कोर पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम काफी संघर्ष के बाद भी लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी. अंत में कप्तान कार्लोस ब्राथवेट (15) और जेसन होल्डर (नाबाद 26) ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुए. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी की.
इससे पहले पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी. कामरान अकमल बिना कोई रन बनाए पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर पेवेलियन लौट गए थे. लेकिन इसके बाद बाबर आजम (27) और अहमद शहजाद ने (14) टीम को 41 के स्कोर तक पहुंचाया. पाकिस्तान ने भी अपने विकेट नियमित अंतराल पर खोए जिसके कारण वह बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी. अंत में शाहदाब (13) और वहाब रियाज (24) ने संघर्ष करते हुए टीम को 132 के स्कोर तक पहुंचाया. वेस्टइंडीज के लिए सुनील नरेन और ब्राथवेट ने तीन-तीन विकेट लिए. सैमुएल बद्री ने दो विकेट लिए. केसरिक विलियम्स को एक विकेट मिला. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ. इस मैच को जीतकर पाकिस्तान चार मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं