
किंग्समेड स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को दूसरे एक-दिवसीय मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। शनिवार को हुई बारिश से गीले आउटफील्ड के कारण मैच करीब देर घंटे की देर से शुरू हुआ।
भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। गेंदबाजी में बदलाव करते हुए इशांत शर्मा और उमेश यादव को भुवनेश्वर कुमार और मोहित शर्मा के स्थान पर टीम में जगह दी गई है, जबकि अस्वस्थता के चलते युवराज सिंह की जगह अजिंक्य रहाणे को बुलाया गया है।
दक्षिण अफ्रीकी टीम में भी वेन पर्नेल के स्थान पर वेर्नोन फिलैंडर को बुलाया गया है। पहले मैच में मिली 141 रन की करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम के पास तीन मैचों की शृंखला में बने रहने के लिए इस मैच में जीत के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं