विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2015

मेलबर्न वनडे : रोहित शर्मा की शतकीय पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हराया

मेलबर्न वनडे : रोहित शर्मा की शतकीय पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हराया
मेलबर्न:

मिशेल स्टार्क (43/6) की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और फिर एरॉन फिंच (96) की उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रलिया ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर भारत को चार विकेट से हरा दिया।

त्रिकोणीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार दूसरी जीत है। मेजबान टीम ने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया था।

ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 268 रनों का लक्ष्य था जिसे उसने 49 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। आखिरी के 10 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया के जल्दी-जल्दी गिरे तीन विकेटों ने मैच को थोड़ा रोचक जरूर बनाया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अपना धैर्य नहीं खोया और जीत दर्ज की। जेम्स फॉल्कनर (13 नाबाद) ने चौका लगाकर टीम को विजय दिलाई।

भारत की ओर से उमेश यादव ने दो विकेट हासिल किए। वहीं मोहम्मद समी, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक सफलता मिली।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही और फिंच तथा डेविड वार्नर (24) ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। उमेश यादव ने 10वें ओवर में वार्नर को सुरेश रैना के हाथों कैच कराकर इस जोड़ी को तोड़ा।

इसके बाद हाल के दिनों में खराब फॉर्म के कारण आलोचनाओं का शिकार रहे शेन वॉटसन (41) ने फिंच के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े।

अक्षर पटेल ने हालांकि वॉटसन को बोल्ड कर भारतीय टीम के लिए एक बार फिर उम्मीदें जताई। स्टीवन स्मिथ (47) के साथ फिंच की तीसरे विकेट की 101 रनों की साझेदारी ने हालांकि भारतीय प्रशंसकों की उम्मीदों को धूमिल कर दिया।

इससे पहले रोहित शर्मा (138) की शानदार पारी की बदौलत भारत ने टॉस जीतकर पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने आठ विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाए।

रोहित ने 139 गेंदों की पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाए। शुरुआती तीन झटके केवल 59 रनों पर लगने के बाद रोहित और सुरेश रैना (51) ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 126 रन जोड़े।

भारत की शुरुआत निराशाजनक रही और रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने आए शिखर धवन (2) पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही पवेलियन लौट गए।

भारत के खाते में इस समय केवल तीन रन जुड़े थे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अजिंक्य रहाणे (12) और इसके बाद टेस्ट श्रृंखला में शानदार लय में नजर आए विराट कोहली (9) ने भी अपने विकेट जल्दी गंवा दिए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि अश्विन 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
त्रिकोणीय श्रृंखला, भारत ने टॉस जीता, भारतीय क्रिकेट टीम, शिखर धवन, इंग्लैंड, अजिंक्य रहाणे, Tri-series, India Won The Toss, Indian Cricket Team, Shikhar Dhawan, England, Ajinkya Rahane