
न्यूजीलैंड टीम ने चौथे दिन ही टेस्ट पारी के अंतर से जीत लिया (AFP फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पारी और 67 रन के अंतर से जीती कीवी टीम
न्यूजीलैंड ने पहली पारी 520 रन बनाकर घोषित की थी
इंडीज पहली पारी में 134, दूसरी पारी में 319 रन बना सकी
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसा
रोस्टन चेज और सुनील अंबरीस से टीम को अच्छे स्कोर की उम्मीद थी लेकिन ये दोनों बल्लेबाज 18-18 रन ही बना पाए. इंडीज का छठा विकेट 286 के स्कोर पर अंबरीस के रूप में गिरा और जल्द ही पूरी टीम 319 रन पर पेवेलियन जा बैठी. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि बोल्ट, ग्रैंडहोम और नील वेगनर को दो-दो विकेट मिले. पहली पारी में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सात विकेट लेने वाले वेगनर मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं