विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2017

WI vs NZ: इंडीज की पारी 319 पर सिमटी, वेलिंगटन टेस्‍ट पारी के अंतर से जीता न्‍यूजीलैंड

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ प्रारंभिक टेस्‍ट में मेजबान न्‍यूजीलैंड ने पारी के अंतर से जीत हासिल की है. मैच के चौथे दिन वेस्‍टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 319 रन बनाकर ढेर हो गई और मैच में उसे एक पारी 67 रन से हार का सामना करना पड़ा.

WI vs NZ: इंडीज की पारी 319 पर सिमटी, वेलिंगटन टेस्‍ट पारी के अंतर से जीता न्‍यूजीलैंड
न्‍यूजीलैंड टीम ने चौथे दिन ही टेस्‍ट पारी के अंतर से जीत लिया (AFP फोटो)
वेलिंगटन: वेस्‍टइंडीज के खिलाफ प्रारंभिक टेस्‍ट में मेजबान न्‍यूजीलैंड ने पारी के अंतर से जीत हासिल की है. मैच के चौथे दिन वेस्‍टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 319 रन बनाकर ढेर हो गई और मैच में उसे एक पारी 67 रन से हार का सामना करना पड़ा. इंडीज टीम पहली पारी में महज 134 रन बनाकर ढेर हो गई थी जबाव में न्‍यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 520 रन बनाने के बाद घोषित की थी. पहली पारी के आधार पर कीवी टीम को 386 रन की अहम बढ़त हासिल हुई थी. मैच के तीसरे दिन इंडीज टीम ने दो विकेट पर 214 रन बनाते हुए संघर्ष का जज्‍बा दिखाया था लेकिन चौथे दिन कल के नाबाद बैट्समैन क्रेग ब्रेथवेट (91) और शाई होप (37) के आउट होते ही आगे के बल्‍लेबाजों ने समर्पण कर दिया. पूरी टीम 106 ओवर में 319 रन बनाकर आउट हुई.श्रीलंका के निचले क्रम के बल्‍लेबाजों ने विकेट पर रुकने की इच्‍छाशक्ति नहीं दिखाई. आखिरी पांच विकेट महज 33 रन ही जोड़ सके. न्‍यूजीलैंड ने सोमवार को दो विकेट पर 214 रन से आगे खेलना शुरू किया. इस समय हर किसी को उम्‍मीद थी कि टीम पारी की हार टालने में जरूर सफल हो जाएगी. विकेट से भी गेंदबाजों को खास मदद नहीं मिल रही थी. दिन का पहला विकेट क्रेग ब्रेथवेट के रूप में गिरा जिन्‍हें 91 के निजी स्‍कोर पर लेग स्पिनर मिचेल सेंटनर ने एलबीडब्‍ल्‍यू किया. चौथे विकेट के रूप में 87वें ओवर में शाई होप (37)के ट्रेंट बोल्‍ट की गेंद पर आउट होते ही रही-सही उम्‍मीदें भी धराशायी हो गईं.

वीडियो: गावस्‍कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसा

रोस्‍टन चेज और सुनील अंबरीस से टीम को अच्‍छे स्‍कोर की उम्‍मीद थी लेकिन ये दोनों बल्‍लेबाज 18-18 रन ही बना पाए. इंडीज का छठा विकेट 286 के स्‍कोर पर अंबरीस के रूप में गिरा और जल्‍द ही पूरी टीम 319 रन पर पेवेलियन जा बैठी. न्‍यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि बोल्‍ट, ग्रैंडहोम और नील वेगनर को दो-दो विकेट मिले. पहली पारी में करियर का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन कर सात विकेट लेने वाले वेगनर मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com