
- लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को क्रिकेट का मक्का माना जाता है, जहां शतक लगाना हर बल्लेबाज का सपना होता है.
- दिलीप वेंगसरकर ने भारतीय टीम के लिए लॉर्ड्स में सबसे अधिक तीन शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया है.
- अजित अगरकर ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाते हुए लॉर्ड्स में एक यादगार शतक लगाया था.
Indian Players Scored Century at Lord's: क्रिकेट की दुनिया में “क्रिकेट का मक्का” कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शतक लगाना हर बल्लेबाज का सपना होता है. भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गजों ने इस ऐतिहासिक मैदान पर अपना नाम इतिहास में दर्ज कराया है. हालांकि कुछ दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जो तमाम कोशिशों के बावजूद लॉर्ड्स में शतक नहीं बना पाए. भारत की ओर से लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे ज़्यादा तीन शतक लगाने का रिकॉर्ड दिलीप वेंगसरकर के नाम है. वहीं अजित अगरकर ने भी अपनी गेंदबाज़ी के अलावा बल्ले से भी कमाल दिखाया और यहां एक यादगार शतक लगाया.
राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, वीनू मांकड़, रवि शास्त्री और गुंडप्पा विश्वनाथ जैसे तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाज़ों ने भी लॉर्ड्स में शतक ठोककर अपना लोहा मनवाया.
लेकिन हैरानी की बात यह है कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे युगों के महान बल्लेबाज़ इस ऐतिहासिक मैदान पर कभी शतक नहीं बना सके. ये दोनों खिलाड़ी कई बार इस मैदान पर उतरे, पर शतक की मंज़िल तक नहीं पहुंच पाए.
लॉर्ड्स में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
दिलीप वेंगसरकर – 3 शतक
अजीत अगरकर – 1 शतक
मोहम्मद अजहरुद्दीन – 1 शतक
राहुल द्रविड़ – 1 शतक
सौरव गांगुली – 1 शतक
वीनू मांकड़ – 1 शतक
अजिंक्य रहाणे – 1 शतक
केएल राहुल – 1 शतक
रवि शास्त्री – 1 शतक
गुंडप्पा विश्वनाथ – 1 शतक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं