उत्तर प्रदेश का देवबंद विधानसभा क्षेत्र
देवबंद:
देवबंद सीट सहारनपुर जिले में आती है. पिछले चुनावों में सपा के राजेंद्र सिंह राणा ने बसपा के मनोज चौधरी को 3050 मतों से हराकर यह सीट कब्जाई थी, लेकिन 2015 में उनकी मौत के बाद हुए चुनाव में यह सीट कांग्रेस के माविया अली की झोली में आ गई.
राणा से पहले मनोज चौधरी यहां के विधायक थे. 14वीं विधान सभा यानी 2002 में राजेंद्र सिंह राणा हाथी पर सवार होकर चुनाव जीते थे.
देवबंद में करीब 2.90 लाख वोटर हैं, जिनमें 1.31 लाख महिला वोटर हैं. इस बार माविया अली साइकिल के निशान पर मैदान में हैं. मनोज चौधरी इस बार भाजपा की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए हैं. यहां पर ठाकुर और मुस्लिम वोटरों के बीच मुकाबला चलता रहता है.
राणा से पहले मनोज चौधरी यहां के विधायक थे. 14वीं विधान सभा यानी 2002 में राजेंद्र सिंह राणा हाथी पर सवार होकर चुनाव जीते थे.
देवबंद में करीब 2.90 लाख वोटर हैं, जिनमें 1.31 लाख महिला वोटर हैं. इस बार माविया अली साइकिल के निशान पर मैदान में हैं. मनोज चौधरी इस बार भाजपा की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए हैं. यहां पर ठाकुर और मुस्लिम वोटरों के बीच मुकाबला चलता रहता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
देवबंद विधानसभा क्षेत्र, उत्तर प्रदेश, विधानसभा चुनाव 2017, देवबंद, Deoband, Uttar Pradesh, Assembly Polls 2017