विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2021

वाराणसी में प्रदेश के पहले ट्रांसजेंडर शौचालय का निर्माण किया गया

स्मार्ट सिटी योजना के तहत वाराणसी के कामाक्षा इलाके में ट्रांसजेंडर शौचालय बनाया गया, शहर में चार और स्थानों पर इस तरह के शौचालय बनेंगे

वाराणसी में प्रदेश के पहले ट्रांसजेंडर शौचालय का निर्माण किया गया
वाराणसी के कामाक्षा इलाके में बनाया गया ट्रांसजेंडर टायलेट.
वाराणसी:

उत्तर प्रदेश (UP) के वाराणसी (Varanasi) शहर में जिला प्रशासन ने ट्रांसजेंडरों को एक बड़ी सौगात दी है. शहर की सफाई में किन्नरों की भी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने वाराणसी में प्रदेश के पहले ट्रांसजेंडर शौचालय (Transgender Toilet) का निर्माण कराया है. यह शौचालय शहर के कामाक्षा इलाके में बना है. 

ट्रांसजेंडरों के इस शौचालय का उद्घाटन महापौर मृदुला जायसवाल ने किया. स्मार्ट सिटी योजना के तहत वाराणसी के कामाक्षा इलाके में ये शौचालय बनाया गया है. 

ट्रांसजेंडर की परेशानी को देखते हुए शहर में चार और स्थानों पर शौचालय का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए ऐसे इलाके चुने जा रहे हैं जहां पर ट्रांसजेंडरों की संख्या ज्यादा है. ट्रांसजेंडर शौचालय से किन्नर समाज को काफी सहूलियत मिलेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: