दिल्ली में सोमवार की रात दो अलग-अलग इलाकों में स्पेशल सेल की टीमों और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें दो बदमाशों को गोली लगी. दोनों घायल हैं. एक पुलिसकर्मी की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी.पहली मुठभेड़ राजघाट के पास बस डिपो के बाहर हुई. वहां शास्त्री पार्क इलाके के घोषित बदमाश इमरान के स्कूटी से आने की सूचना थी. स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर सुनील ने जब इमरान को आते हुए देकरख रुकने के लिए कहा तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें इमरान के पैर में गोली लग गई. पुलिस के मुताबिक इमरान पर सात केस दर्ज हैं.
इसी बीच दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके में स्पेशल सेल की दूसरी टीम की एक मुठभेड़ हुई. पार्थम आनंद नाम के बदमाश को घेरा टीम ने घेरा. इस टीम की अगुवाई इंस्पेक्टर शिवकुमार कर रहे थे.
पुलिस के मुताबिक स्पलेंडर बाइक में सवार पार्थम को जब रोका तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें पार्थम को एक गोली लगी, जबकि एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी लेकिन वो बुलेटप्रूफ जैकेट होने से बच गया. दोनों तरफ से करीब सात राउंड फायरिंग हुई.
पुलिस के मुताबिक हाल ही में पार्थम ने महेंद्रा पार्क इलाके में नरेश नाम के शख्स के घर घुसकर कई राउंड फायरिंग की और नरेश को गोली मारकर घायल कर दिया. पार्थम पर हत्या और लूट के 25 केस दर्ज हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं