विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2016

मुंबई: फ्लैट में मिले युवक-युवती के शव, युवक की हत्या के बाद युवती के सुसाइड का शक

मुंबई: फ्लैट में मिले युवक-युवती के शव, युवक की हत्या के बाद युवती के सुसाइड का शक
प्रतीकात्मक फोटो
  • मुंबई के अंधेरी इलाके में एक मकान से बरामद हुए दो शव.
  • तीन-चार दिन पुरानी लग रही युवक-युवती की लाशें.
  • घरवालों द्वारा रिश्ता मंजूर नहीं होने पर दोनों रह रहे थे साथ.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: मुंबई के अंधेरी में एक इमारत की फ्लैट से शुक्रवार देर रात 2 शव बरामद किए गए. दोनों शव बेड पर पड़े थे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. शवों से बदबू आ रही थी इसलिए शक है कि दोनों की 3 से 4 दिन पहले ही मौत हो चुकी होगी.

पुलिस को शवों के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें अपनी मर्जी से ख़ुदकुशी की बात लिखी गई है. लेकिन युवक के शरीर में जिस तरह से सलाइन लगी है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस को शक है कि पेशे से नर्स युवती ने अपने प्रेमी को जहर देकर मारने की बाद खुदकुशी की है.

एमआईडीसी पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक तानाजी तेवलेकर ने बताया कि घर से बदबू आनी शुरू हुई तो पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी. दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाज़ा तोड़कर अंदर जब पुलिस अंदर गई तो दोनों शव बेड पर पड़े थे.

पुलिस के मुताबिक अभी तक की जांच में पता चला है कि युवती स्वाति गोहिल और युवक विवेक गुप्ता दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे. लेकिन उनके घरवालों को यह रिश्ता पसंद नहीं था इसलिए दोनों अंधेरी में किराए के फ्लैट में साथ रह रहे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, फ्लैट से शव बरामद, युवक युवती की मौत, Mumbai, Dead Bodies Found Inside Flat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com