तीन तलाक बिल : ममता बनर्जी ने कहा, मुस्लिम महिलाओं को इससे नुकसान होगा

ममता बनर्जी ने भाजपा पर तीन तलाक बिल को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया.

तीन तलाक बिल : ममता बनर्जी ने कहा, मुस्लिम महिलाओं को इससे नुकसान होगा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटोे)

अहमदपुर (पश्चिम बंगाल):

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीन तलाक पर लाए गए विधेयक को 'दोषपूर्ण' बताते हुए कहा कि इससे मुस्लिम महिलाओं को फायदा से अधिक नुकसान होगा. उन्होंने भाजपा पर मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया. ममता ने अहमदपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'हमने तीन तलाक विधेयक का विरोध इसलिए नहीं किया कि यह महिलाओं से संबंधित है. मुझे मालूम है कि कई मुसलमान नियमों से बंधे हुए हैं. भाजपा सरकार द्वारा लाया गया यह विधेयक दोषपूर्ण है.' उन्होंने कहा, 'मुस्लिम महिलाओं के संरक्षण की बजाय यह उन्हें नुकसान पहुंचाएगा. भाजपा इस विधेयक को लेकर निचले स्तर की राजनीति कर रही है.'

यह भी पढ़ें: 'जो फूट पैदा करते हैं, वे सच्चे नेता नहीं', ममता ने इशारों-इशारों में आखिर किस पर साधा निशाना

ममता ने दावा कि उनकी तृणमूल कांग्रेस देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसकी 33 प्रतिशत सांसद महिलाएं हैं. ममता बनर्जी ने मोदी सरकार की 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना की उपयोगिता पर भी सवाल उठाया.

VIDEO : तीन तलाक पर बिल कानून कितना जरूरी?
ममता ने कहा कि केंद्र इस योजना पर पूरे देश में 100 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है, जबकि पश्चिम बंगाल सरकार केवल 'कन्याश्री' योजना पर 5,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com