विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2019

केजरीवाल सरकार की डोरस्टेप डिलीवरी योजना का सक्सेस रेट 91 प्रतिशत, 30 और योजनाएं जोड़ीं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि डोरस्टेप डिलीवरी योजना बृहद कामयाब योजना

केजरीवाल सरकार की डोरस्टेप डिलीवरी योजना का सक्सेस रेट 91 प्रतिशत, 30 और योजनाएं जोड़ीं
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.
नई दिल्ली:

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की महत्वाकांक्षी डोर स्टेप डिलीवरी योजना में अब 30 नई सेवाएं शामिल कर दी गई हैं. अभी तक सरकार 70 सेवाओं की होम डिलीवरी दे रही थी लेकिन अब 100 सेवाओं की होम डिलीवरी देगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए कहा ये योजना बृहद कामयाब है. उन्होंने आंकड़े देते हुए बताया कि 'पिछले सवा साल में इस योजना के तहत हमारे पास 16,31,772 फ़ोन कॉल आए. ज्यादातर फोन कॉल इंक्वायरी के लिए आते हैं. इनमें से 2,89,762 सर्विस रिक्वेस्ट आईं जिसमें से 10,892 के दस्तावेज पूरे नहीं थे. बाकी बचे 2,78,870...इनमें से 2,64,927 एप्लीकेशन का निपटारा किया जा चुका है.'

केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली सरकार में डोर स्टेप डिलीवरी के तहत अगर आप कोई काम करवाते हैं तो उसके तीन माध्यम हैं जिसमें से 91 फ़ीसदी तक सक्सेस रेट के साथ डोर स्टेप डिलीवरी सबसे आगे है. केजरीवाल के मुताबिक 'ऑनलाइन एक दिलचस्प बात देखने को मिली है कि अगर आप दिल्ली सरकार में कोई काम कराना चाहते हैं तो उसके तीन माध्यम हैं. पहला सरकार के दफ्तर में जाकर,  दूसरा ऑनलाइन और तीसरा डोर स्टेप डिलीवरी. सरकारी दफ्तर में जनता के काम का सक्सेस रेट 57 प्रतिशत है, ऑनलाइन - 45 प्रतिशत जबकि डोरस्टेप में 91 प्रतिशत है.'

सक्सेस रेट यानी अगर किसी काम के लिए 100 लोगों ने आवेदन दिया तो उसमें कितनों के आवेदन स्वीकार करके काम हो गया और कितनों के आवेदन रद्द हो गए.

महिलाओं के प्रति सोच बदलने के लिए स्कूल-कॉलेज के लड़कों को कसम दिलाएगी केजरीवाल सरकार

डोर स्टेप डिलीवरी में इन सेवाओं की सबसे ज्यादा डिमांड
सितंबर 2018 में शुरू हुई डोर स्टेप डिलीवरी योजना के तहत अभी तक सरकार 70 सेवाएं दे रही थी. इसमें सबसे ज्यादा डिमांड जातीय प्रमाण पत्र (OBC) की रही. सबसे ज़्यादा डिमांड इनकी रही-

1.जाति प्रमाण पत्र (ओबीसी)- 21 फ़ीसदी
2. जातीय प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति) -19 फ़ीसदी
3. आय प्रमाण पत्र -17 फ़ीसदी
4. लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस- 8 फीसदी
5. डोमिसाइल सर्टिफिकेट- 5 फ़ीसदी

कौन सी नई सेवाएं जुड़ीं
जो 30 नई सेवाएं डोर स्टेप डिलीवरी में शामिल की गई हैं उनमें, परिवहन विभाग के तहत - कंडक्टर लाइसेंस , डुप्लीकेट कंडक्टर लाइसेंस, कंडक्टर लाइसेंस का रिन्यूअल परमिट कार इन वर्ल्ड और परमिट का डुप्लीकेट रिनुअल शामिल हैं.

डीटीसी के तहत गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए बस पास, वरिष्ठ नागरिकों के लिए बस पास, नेत्रहीनों, गूंगे बहरों आदि जैसे दिव्यांगों के लिए मुफ़्त बस पास आदि शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com