विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2015

हैदराबाद : 9वीं की छात्रा ने स्कूल टॉयलेट में दिया बच्ची को जन्म; टीचर्स-पेरेंट्स सकते में

हैदराबाद : 9वीं की छात्रा ने स्कूल टॉयलेट में दिया बच्ची को जन्म; टीचर्स-पेरेंट्स सकते में
प्रतीकात्मक तस्वीर
हैदराबाद: हैदराबाद में नौवीं कक्षा की एक छात्रा के स्कूल के टॉयलेट में बच्ची को जन्म देने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह घटना तेलंगाना के किसी दूरस्थ गांव की नहीं, बल्कि आईटी हब माने जाने वाले माधापुर की है।

स्कूल की 13 साल की छात्रा को स्कूल में ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी और उसे नहीं मालूम था कि उसके साथ क्या हो रहा है। उसने शिक्षिका से पेट में दर्द की शिकायत की। तब टीचर ने उसे शौचालय जाने को कहा।

अभिभावक भी रह गए हैरान, कहा- नहीं पता कैसे गर्भवती हुई..
स्कूल के अधिकारियों के होश उस वक्त उड़ गए, जब उन्हें छात्रा के शौचालय में एक बच्ची को जन्म देने के बारे में पता चला। उन्होंने इस बारे में छात्रा के माता-पिता को सूचित किया। बताया गया कि छात्रा के अभिभावक भी इस घटना से सकते में हैं और उन्हें भी नहीं मालूम कि वह गर्भवती कैसे हुई।

घटना शनिवार की है, लेकिन सोमवार को सामने आई। छात्रा और उसकी नवजात बच्ची अस्पताल में हैं और दोनों सुरक्षित हैं। स्कूल के स्टाफ, जिनमें 13 महिला टीचर्स भी शामिल हैं, को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। छात्रा की टीचर ने कहा कि वह पतली-दुबली है। वह पेट को कपड़े से ढके रखती थी और कक्षा में बैंच पर बैठने के दौरान हमेशा अपने सामने बस्ता रख लेती थी, इसलिए किसी को उसकी गर्भावस्था की भनक नहीं लगी।

रेप की आशंका...
इस बात की आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है कि किसी पड़ोसी ने लड़की का रेप किया हो। लेकिन इस बारे में पुलिस में केस सोमवार को मामले के सार्वजनिक होने के बाद दर्ज किया गया है।

इस बात की संभावना जताई जा रही है कि हो सकता है कि किसी पड़ोसी ने लड़की का रेप किया हो। लेकिन इस बारे में पुलिस में केस सोमवार को मामले के सार्वजनिक होने के बाद दर्ज किया गया है। घटना में रेप का केस दर्ज किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल का दौरा किया और कहा कि ऐसा लगता है कि लड़की के पेरेंट्स को हालात की जानकारी थी। लेकिन किसी कारण से उन्होंने इस बारे में किसी को नहीं बताया। छात्रा के सहपाठियों का कहना है कि छात्रा कुछ समय से अलग-थलग रहने लगी थी और वह खेलने भी नहीं आती थी।

वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है, यह पूरा मामला बाल शोषण से जुड़ी हुई अनदेखी को ही उजागर करता है जोकि गहरी जड़ें जमा चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद, माधापुर, बच्ची गर्भवती, नौंवी की छात्रा, Hyderabad, Madhapur, 9th Class Student
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com