विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2015

शीना हत्याकांड : मजिस्ट्रेट की राय में पीटर सख्त मानसिकता वाला आरोपी

शीना हत्याकांड : मजिस्ट्रेट की राय में पीटर सख्त मानसिकता वाला आरोपी
पीटर मुखर्जी
मुंबई: शीना बोरा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मीडिया टायकून पीटर मुखर्जी सख्त मानसिकता वाला शख्स है। ये राय मुंबई की उस किला कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एम आर नातु की है जिन्होंने सीबीआई की जांच में ज्यादा प्रगति नहीं होने के बाद भी पीटर की पुलिस हिरासत तीन दिन के लिए बढ़ाई है।

तीन दिन बढ़ी पुलिस हिरासत
23 नवम्बर को जब पीटर मुखर्जी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया तब वो पहले की पुलिस हिरासत के दौरान जांच से संतुष्ट नजर नहीं आए। उन्होंने जांच अधिकारी और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल दोनों से हिरासत क्यों बढ़ाई जाए इसकी वजह पूछी। बचाव पक्ष के वकील ने भी तर्क दिया कि पीटर को भी जब बुलाया गया वो हाजिर हुए। वो जांच में सहयोग कर रहे हैं इसलिए और पुलिस हिरासत की जरूरत नहीं है।

एक पल को लगा कि शायद सीबीआई को मुंह की खानी पड़ेगी लेकिन मजिस्ट्रेट ने पीटर की पुलिस हिरासत तीन दिन तक के लिए बढ़ाकर सब को हैरान कर दिया।

पीटर मुखर्जी सख्त मानसिकता वाला
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एम आर नातु की उस आदेश की कॉपी एनडीटीवी के पास है जिसमें उन्होंने आरोपी पीटर मुखर्जी को सख्त मानसिकता वाला बताया है। मजिस्ट्रेट ने लिखा है कि ऐसी वारदात जिसमें एक मां ही पर हत्या का आरोप हो और पिता को उसकी कथित जानकारी हो फिर भी ढाई साल तक उस बात को छिपाए रखना एक आम आदमी के बस की बात नहीं है। आम आदमी तो कबका टूट जाता। लेकिन इन आरोपियों ने ढ़ाई साल तक उस राज को छिपाये रखा। साफ है आरोपी सख्त मानसिकता वाला है इसलिए जांच एजेंसी को उससे पूछताछ के लिए और वक़्त देना जरूरी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शीना हत्याकांड, पीटर मुखर्जी, मुंबई पुलिस, सीबीआई जांच, Sheena Bora, Peter Mukherjea, Mumbai Police, CBI Inquiry
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com