विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2017

राजगढ़: स्कॉर्पियो नाले में गिरी, चार लोगों की मौत

घटना जिले के बायपास पर जबलपुर–जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई. कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने बताया कि यह हादसा कल रात हुआ.

राजगढ़: स्कॉर्पियो नाले में गिरी, चार लोगों की मौत
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
राजगढ़ (मध्‍य प्रदेश): जिले में एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खडे़ दो लोगों को टक्कर मारने के बाद नाले में गिर गई जिससे चार लोगों की मौत हो गई. घटना जिले के बायपास पर जबलपुर–जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई. कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने बताया कि यह हादसा कल रात हुआ.

उस वक्त राजगढ़ निवासी मजदूर भगवान सिंह अपनी पत्नी हुकुम बाई और बेटे विवान सहित सड़क किनारे खड़ा था और तभी तेजी से आ रही स्कॉर्पियो उसकी पत्नी और बेटे को टक्कर मारते हुए नाले में जा गिरी. उन्होंने कहा कि इस हादसे में सड़क किनारे खड़ी हुकुम बाई (22) और उसके बेटे विवान (दो) की मौत हो गई. इनके अलावा, कार में सवार भोपाल निवासी अनिल नायर (40) एवं वाहन चालक मंगल राम (35) की भी मौत हो गई.

पढ़ें: जयपुर-भीलवाड़ा रेल मार्ग पर चालक की सतर्कता से टली ट्रेन दुर्घटना

VIDEO: खाई में गिरी बस

गौड़ ने बताया कि हुकुम बाई अपने पति के साथ मायके से राखी बांधकर वापस लौट रही थी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच  जारी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
''विकलांगता पिछले जन्मों के...'': आध्यात्मिक वक्ता के बयान पर उपजा विवाद, हिरासत में लिए गए
राजगढ़: स्कॉर्पियो नाले में गिरी, चार लोगों की मौत
बढ़ते बुजुर्ग, घटता प्यार : देश में वरिष्ठ नागरिकों की आबादी 2050 तक हो जाएगी दोगुनी
Next Article
बढ़ते बुजुर्ग, घटता प्यार : देश में वरिष्ठ नागरिकों की आबादी 2050 तक हो जाएगी दोगुनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com