विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2019

मां ने पहले अपनी 5 बेटियों को पानी के कुंड में धकेला और फिर खुद भी कूद गई

बाड़मेर जिले के चौहटन में बुधवार को एक महिला और उसकी पांच बेटियों के शव टांके (पानी के कुण्ड) में मिले.

मां ने पहले अपनी 5 बेटियों को पानी के कुंड में धकेला और फिर खुद भी कूद गई
प्रतीकात्मक तस्वीर

बाड़मेर जिले के चौहटन में बुधवार को एक महिला और उसकी पांच बेटियों के शव टांके (पानी के कुण्ड) में मिले. शुरुआती तौर पर मामला आत्महत्या का लग रहा है मगर वास्तविकता तो विस्तृत पुलिस जांच में ही सामने आएगी. जानकारी के अनुसार बावड़ी कल्ला निवासी वनुदेवी (42) पत्नी राणाराम ने कथित तौर पर पहले अपनी पांच बेटियों को एक-एक करके टांके में धकेला और खुद भी टांके में कूद गई.

G-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान पहुंचे पीएम मोदी, ट्रंप समेत कई नेताओं से करेंगे मुलाकात

वनुदेवी (42), संतोष(13), ममता (11), नैना (09), हंसा (07) व हेमलता (03) का शव टांके में मिला. सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची. चौहटन के वृताधिकारी अजीत सिंह राठौड़ ने मामले की पुष्टि की. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी भी मौके पर पहुंची.    पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(इनपुट भाषा से)

Video: यूपी पुलिस ने सतवीर को जहीर बताकर किया गिरफ्तार ! गोकशी के आरोप में किया जेल में बंद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: