मुंबई:
सांताक्रुज में हैरान करने वाला मामला दर्ज हुआ है. 16 नवंबर को संजय नाइक नाम के बिल्डर ने राजू सावंत के खिलाफ उसके 3 करोड़ रुपये लेकर भागने की शिकायत दर्ज कराई. सांताक्रुज पुलिस ने मामला दर्ज कर राजू सावंत सहित 3 लोगों को पकड़ा तो एक पुलिस वाला ही कटघरे में खड़ा मिला.
आरोपी राजू सावंत ने पुलिस को बताया है कि सांताक्रुज पुलिस थाने के एक सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) ने ही उसे रुपये लेकर भागने को सलाह दी थी. पुलिस अब उस अफसर से भी पूछताछ कर रही है. शिकायत के मुताबिक बांद्रा में रहने वाले बिल्डर संजय नाइक के पास 3 करोड़ की नकदी थी. नोटबंदी के बाद रुपयों को लेकर चिंतित संजय को एक परिचित ने सलाह दी कि राजू सावंत उनकी 500 और 1000 के नोट बदल कर देगा.
पहले होमगॉर्ड में काम कर चुके राजू ने बिल्डर से 3 करोड़ रुपये बैंक से बदल कर लाने का दावा किया. लेकिन रुपये लेकर गया तो वापस आया ही नहीं. सांताक्रुज पुलिस ने मामले में अभी 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ़्तार आरोपियों के नाम राजू सावंत, मारुति गोहिल और महेश शेट्टी है.
राजू ने अपने बयान में बताया है कि एपीआई ने उसे कहा था कि वो रकम काला धन है इसलिये अगर वो लेकर भाग भी जाये तो कौन शिकायत करने आयेगा. मुंबई पुलिस के सह आयुक्त देवेन भारती के मुताबिक पुलिस अफसर पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.
इस बीच बिल्डर के पास इतनी बड़ी रकम कहां से आई, वो काला धन है या मेहनत की कमाई? आयकर विभाग की जांच के बाद ही साफ हो पायेगा.
आरोपी राजू सावंत ने पुलिस को बताया है कि सांताक्रुज पुलिस थाने के एक सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) ने ही उसे रुपये लेकर भागने को सलाह दी थी. पुलिस अब उस अफसर से भी पूछताछ कर रही है. शिकायत के मुताबिक बांद्रा में रहने वाले बिल्डर संजय नाइक के पास 3 करोड़ की नकदी थी. नोटबंदी के बाद रुपयों को लेकर चिंतित संजय को एक परिचित ने सलाह दी कि राजू सावंत उनकी 500 और 1000 के नोट बदल कर देगा.
पहले होमगॉर्ड में काम कर चुके राजू ने बिल्डर से 3 करोड़ रुपये बैंक से बदल कर लाने का दावा किया. लेकिन रुपये लेकर गया तो वापस आया ही नहीं. सांताक्रुज पुलिस ने मामले में अभी 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ़्तार आरोपियों के नाम राजू सावंत, मारुति गोहिल और महेश शेट्टी है.
राजू ने अपने बयान में बताया है कि एपीआई ने उसे कहा था कि वो रकम काला धन है इसलिये अगर वो लेकर भाग भी जाये तो कौन शिकायत करने आयेगा. मुंबई पुलिस के सह आयुक्त देवेन भारती के मुताबिक पुलिस अफसर पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.
इस बीच बिल्डर के पास इतनी बड़ी रकम कहां से आई, वो काला धन है या मेहनत की कमाई? आयकर विभाग की जांच के बाद ही साफ हो पायेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई, काला धन, सांताक्रूज, नोटबंदी, करेंसी बैन, 500-1000 के नोट, Mumbai, Black Money, Santacruz, Demonetisation, Currency Ban, 500-1000 Notes