विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2016

मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पंप कर्मचारी को घायल कर 5.70 लाख रुपये लूटे

मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पंप कर्मचारी को घायल कर 5.70 लाख रुपये लूटे
प्रतीकात्मक चित्र
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-57 पर गायघाट चौक के समीप सोमवार को अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप कर्मचारी को चाकू से घायल कर 5.70 लाख रुपये लूट लिए.

गायघाट थाना प्रभारी राम बालक यादव ने बताया कि सतनाम पेट्रोल पंप का कर्मचारी विनायक कुमार उक्त राशि लेकर भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा में जमा करने जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया और उसके पास मौजूद 5.70 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुजफ्फरपुर, बिहार, बिहार में अपराध, बिहार न्यूज, पेट्रोल पंप पर लूट, Muzaffarpur, Bihar, Loot On Petrol Pump, Bihar News