
पीटर मुखर्जी (फाइल फोटो)
मुंबई:
शीना बोरा हत्याकांड के प्रमुख आरोपियों में से एक पीटर मुखर्जी को एक विशेष अदालत ने मंगलवार को 14 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मुखर्जी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 19 नवंबर को मुंबई से गिरफ्तार किया था। वह अभी तक सीबीआई की हिरासत में थे। अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा कि फिलहाल सीबीआई पीटर मुखर्जी की हिरासत नहीं चाहती, इसलिए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाए।
मुखर्जी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 19 नवंबर को मुंबई से गिरफ्तार किया था। वह अभी तक सीबीआई की हिरासत में थे। अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा कि फिलहाल सीबीआई पीटर मुखर्जी की हिरासत नहीं चाहती, इसलिए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं