गोवा में बीच पर शराब पीते पाए गए तो हो सकते हैं गिरफ्तार

गोवा में बीच पर शराब पीते पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

गोवा में बीच पर शराब पीते पाए गए तो हो सकते हैं गिरफ्तार

प्रतीकात्मक चित्र

पणजी:

गोवा की मनोहर पर्रिकर सरकार ने कहा है कि राज्य में बीच पर शराब पीते पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ने पर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.

पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने विधानसभा में कहा, 'बीच साफ-सुथरे होने चाहिए और वहां कोई अवैध काम नहीं होना चाहिए. हमने बीच पर लोगों को शराब पीने से रोक भी दिया है. जरूरत पड़ने पर हम उन्हें गिरफ्तार करने में भी संकोच नहीं करेंगे.'

यह भी पढ़ें : पर्रिकर ने कहा, गोवा में बीफ की कमी नहीं होने देंगे

उन्होंने कहा, 'हम पर्यटन व्यापार कानून में संशोधन करेंगे...मैंने मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर पर्यटन गार्डों से सतर्क रहने को कहा है. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी.'

VIDEO : करोड़ों की शराब पर चलेगा बुलडोजर
मंत्री ने बताया कि पुलिस बीच पर शराब पीते पाए गए पर्यटकों के खिलाफ पहले ही कुछ मामले दर्ज कर चुकी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com