
प्रतीकात्मक चित्र
पुणे:
पुणे के पास ससवाड के निकट एक पूर्व भाजपा पार्षद से चलन से बाहर किए गए 500 और 1000 रुपये के नोट में 10.5 लाख रुपये बरामद किए गए.
पुलिस ने शनिवार को बताया कि धनराशि पुणे से पूर्व भाजपा पार्षद उज्ज्वल केसकर से जब्त की गई, जब वह शुक्रवार को तीन अन्य व्यक्तियों के साथ बारामती जा रहे थे. केसकर ने हालांकि दावा किया कि नकदी वैध है.
ससवाड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, 'राज्य निर्वाचन आयोग और पुलिस ने केसकर के 10.5 लाख रुपये जब्त किए हैं जो कि चलन से बाहर किए गए 500 रुपये और 1000 रुपये नोट में थे. आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है.' पुणे जिले में इस महीने नगर परिषद चुनाव होने हैं. इस बीच केसकर ने शनिवार को कहा कि नगदी वैध है.
उन्होंने कहा, 'मैं और मेरे सहयोगी बारामती के पास स्थित मेरे गांव जा रहे थे. गांव के दौरे के बाद हमें पंचगनी जाना था. चूंकि शहर के बैंकों में भीड़ है, इसलिए मैंने सोचा कि नकदी पंचगनी में जमा करा दूं, जहां मेरा खाता है और इसलिए मैंने अपने साथ नकदी रखी थी.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस ने शनिवार को बताया कि धनराशि पुणे से पूर्व भाजपा पार्षद उज्ज्वल केसकर से जब्त की गई, जब वह शुक्रवार को तीन अन्य व्यक्तियों के साथ बारामती जा रहे थे. केसकर ने हालांकि दावा किया कि नकदी वैध है.
ससवाड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, 'राज्य निर्वाचन आयोग और पुलिस ने केसकर के 10.5 लाख रुपये जब्त किए हैं जो कि चलन से बाहर किए गए 500 रुपये और 1000 रुपये नोट में थे. आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है.' पुणे जिले में इस महीने नगर परिषद चुनाव होने हैं. इस बीच केसकर ने शनिवार को कहा कि नगदी वैध है.
उन्होंने कहा, 'मैं और मेरे सहयोगी बारामती के पास स्थित मेरे गांव जा रहे थे. गांव के दौरे के बाद हमें पंचगनी जाना था. चूंकि शहर के बैंकों में भीड़ है, इसलिए मैंने सोचा कि नकदी पंचगनी में जमा करा दूं, जहां मेरा खाता है और इसलिए मैंने अपने साथ नकदी रखी थी.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं