विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2020

दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र 17 दिसंबर को

दिल्ली सरकार के मुताबिक एमसीडी में 2400 करोड़ रुपये की हेराफेरी को लेकर 17 दिसंबर को विशेष सत्र होगा

दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र 17 दिसंबर को
दिल्ली विधानसभा भवन.
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है. यह विशेष सत्र गुरुवार 17 दिसंबर को होगा. दिल्ली सरकार के मुताबिक MCD में 2400 करोड़ रुपये की हेराफेरी पर दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है.

विशेष सत्र में विधानसभा में प्रवेश के लिए विधायकों को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. ऐसा न होने पर सत्र वाले दिन विधानसभा परिसर में ही एंटीजन टेस्ट में नेगेटिव आने पर विधायक सदन में आ सकेंगे.

कोरोना के मद्देनजर सत्र वाले दिन विज़िटर्स/ आगंतुकों को विधानसभा में आने की अनुमति नहीं होगी. सितंबर में हुए दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान तीन आप विधायक संक्रमित पाए गए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: