विज्ञापन
This Article is From May 04, 2022

अब दिल्ली में भी उठी लाउडस्पीकर हटवाने की मांग, 'आप' ने उठाए सवाल

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाने की मांग की

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

पहले महाराष्ट्र और फिर उत्तर प्रदेश के बाद अब दिल्ली में भी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाने की मांग शुरू हो गई है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि सभी धार्मिक स्थलों और अन्य जगहों पर लगे लाउडस्पीकरों को हटाया जाए क्योंकि इनसे ध्वनि प्रदूषण होता है.

आदेश गुप्ता ने अपनी चिट्ठी में लिखा है 'माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार सभी धार्मिक स्थलों व अन्य जगहों पर लगे लाउडस्पीकरों को हटाया जाना चाहिए. यह लाउडस्पीकर ध्वनि प्रदूषण के मुख्य स्रोत हैं. माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा कहा गया है कि इनकी आवाज की सीमा निर्धारित हो ताकि पढ़ने वाले बच्चों, मरीजों, ऑफिसों में कार्यरत लोगों आदि की इसकी आवाज के कारण शांति भंग न हो. अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए सभी क्षेत्रों से लाउडस्पीकर तुरंत हटवाए जाएं और इसका उल्लंघन करते पाए गए दोषियों को तय नियमानुसार दंड या फाइन किया जाए. दिल्ली के हमारे सभी सांसदों और विधायकों की भी यही मांग है.' 

बीजेपी की इस मांग का आम आदमी पार्टी ने न सिर्फ विरोध किया है बल्कि सवाल भी उठाए हैं. आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने कहा कि 'चिट्ठी लिखने से पहले वह इस बात का संज्ञान ले लेते कि इसकी जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की है. उनके पास लाउडस्पीकर हटवाने की और नियमानुसार चलवाने की जिम्मेदारी है. मैं आदेश गुप्ता जी से पूछना चाहूंगी कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल जी को चिट्ठी लिखी है कि हम लाउडस्पीकर पूरी दिल्ली से हटाना चाहते हैं तो लोगों की धार्मिक आस्थाओं से आदेश गुप्ता जी को क्या समस्या है? हमारे यहां रामलीला होती है जिस पर लाउडस्पीकर चलता है. जागरण होते हैं, सुंदरकांड का पाठ होता है जिसमें लाउडस्पीकर चलता है. मुझे ऐसा लगता है कि आदेश गुप्ता जी ने मन बना लिया है कि इस शहर के लोगों की आस्था के साथ उन्हें अपनी गुंडागर्दी के लिए खिलवाड़ करना ही है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com