विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2021

दिल्ली में 18 से 44 साल के लोगों के लिए वैक्सीन नहीं, दूसरे डोज का समय आ गया

दिल्ली की आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द वैक्सीन सप्लाई करने की अपील की

दिल्ली में 18 से 44 साल के लोगों के लिए वैक्सीन नहीं, दूसरे डोज का समय आ गया
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली की आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने आज कहा कि अभी भी दिल्ली के पास 18 से 44 साल आयु वर्ग के लिए वैक्सीन नहीं है. जिन्होंने मई के महीने में पहली डोज ली थी, उनके सेकेंड डोज की तारीख आ आ गई है. उनके पास केवल प्राइवेट अस्पताल का ऑप्शन है, जहां महंगे दाम पर वैक्सीन लगाई जा रही है. 45 साल से अधिक के लिए दिल्ली में वैक्सीनेशन जारी है. इस आयु वर्ग के लिए उपलब्ध को-वैक्सीन से हम केवल सेकेंड डोज दे रहे हैं. केंद्र सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द वैक्सीन सप्लाई करे.

उन्होंने कहा कि हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए एक दिन का ही को-वैक्सीन स्टॉक है. 18 दिन के लिए कोविशील्ड बाकी है. हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक 4,12,880 है. 

उन्होंने कहा कि को-वैक्सीन 30,540 हैं. कोविशील्ड 3,82,340 हैं. 18-44 उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक 2690 है. को-वैक्सीन 1040 हैं और कोविशील्ड 1650 हैं.

उन्होंने कहा कि एक जून को 50,382 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. पहला डोज 33,488 को और दूसरा डोज 16,894 लोगों को लगाया गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com