
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कथित कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार दोपहर में मुंबई के अंधेरी के मरोल में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के एक गोदाम में तोड़-फोड़ की. यह जानकारी पुलिस ने दी. एक अधिकारी ने बताया कि घटना अपराह्न करीब 1.45 बजे हुई. मनसे अमेजन के पोस्टरों पर मराठी भाषा नहीं होने के साथ ही उसके ऐप पर मराठी भाषा का विकल्प नहीं होने को लेकर कंपनी पर निशाना साध रही है.
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमले में एक एलईडी टीवी, कांच का सामान, लैपटॉप, प्रिंटर आदि क्षतिग्रस्त हो गए.'' उन्होंने कहा कि साकीनाका पुलिस थाने में कम से आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
ई-कॉमर्स कंपनी ने इससे पहले शहर की डिंडोशी अदालत का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद मनसे प्रमुख राज ठाकरे को नोटिस जारी करके पांच जनवरी को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं