मुंबई के आजाद मैदान में सोमवार को आंदोलन कर रहे शिक्षकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. बिना अनुदानित और आंशिक अनुदानित स्कूलों के शिक्षक आजाद मैदान पर आंदोलन कर रहे थे. पुलिस ने लाठीचार्ज किए जाने की बात से इनकार कर रही है.
आंदोलनरत शिक्षकों की मांग है कि राज्य सरकार ने 2009 में स्कूलों को अनुदानित श्रेणी में ला दिया है लेकिन पांच साल में सिर्फ 20 फीसदी अनुदान ही मिला है. इसी के खिलाफ आजाद मैदान में बैठे शिक्षक मुख्यमंत्री से मिलने की जिद कर रहे थे और जबर्दस्ती मिलने के लिए जाना चाहते थे.
इस पर पुलिस ने रोका तो मामला बिगड़ गया और पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. इसमें कुछ के घायल होने की खबर है. हालांकि पुलिस लाठीचार्ज से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि शिक्षकों को रोकने की कोशिश में दोनों तरफ के कुछ लोग घायल हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं