विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2018

मुंबई : कल्याण स्टेशन पर मालगाड़ी की महिला गार्ड के साथ छेड़छाड़

दो अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही

मुंबई : कल्याण स्टेशन पर मालगाड़ी की महिला गार्ड के साथ छेड़छाड़
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
धारा 354 के तहत छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया
हाल ही में लोकल ट्रेन में शोध छात्रा से हुई थी छेड़छाड़
भीड़ के बीच छेड़छाड़ होने पर भी किसी ने मदद नहीं की थी
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र कल्याण में स्टेशन पर एक मालगाड़ी की महिला गार्ड के साथ दो अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की.    

एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (छेड़छाड़) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.    कल्याण रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है.    

यह भी पढ़ें : मुंबई : लोकल ट्रेन में मणिपुरी छात्रा से हुई छेड़छाड़, किसी ने नहीं की मददगौरतलब है कि हाल ही में अपने यूरोपीय साथी के साथ लोकल ट्रेन में सफर कर रही 22 वर्षीय मणिपुरी शोध छात्रा के साथ 11 सितंबर को कथित तौर पर चलती ट्रेन में छेड़छाड़ की गई थी.  पीड़ित छात्रा ने वाशी रेलवे पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता ने अपनी शिकायत में दावा किया कि 11 सितंबर को जब वह वाशी से गोवंडी की ट्रेन में जा रही थी तो एक जनरल डिब्बे में किसी अज्ञात शख्स ने उसके साथ छेड़छाड़ की.

VIDEO : छेड़छाड़ का विरोध करने पर शिक्षिका के कपड़े फाड़े

लड़की ने पुलिस को बताया था कि जब उसने अपने साथी के साथ उस शख्स को पकड़ने की कोशिश की तो किसी यात्री ने मदद नहीं की. आरोपी भागने में सफल रहा. लड़की ने बाद में सोशल मीडिया पर भी आपबीती लिखी.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: