मुंबई: बीएमसी कर्मचारियों को निशुल्क टीकाकरण के तीन अवसर मिलेंगे

बृह्नमुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में कोविड-19 टीकाकरण संबंधी मुद्दों के लिए गठित कार्यबल की बैठक में इस बारे में निर्णय लिया गया

मुंबई:  बीएमसी कर्मचारियों को निशुल्क टीकाकरण के तीन अवसर मिलेंगे

मुंबई महानगरपालिका भवन.

मुंबई:

बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के प्रत्येक कर्मचारी को निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण के लिए तीन अवसर मिलेंगे. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में सोमवार को यह जानकारी दी गई. इसके मुताबिक, पालिका क्षेत्र में कोविड-19 टीकाकरण संबंधी मुद्दों के लिए गठित कार्यबल की बैठक में इस बारे में निर्णय लिया गया.

बीएमसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि अगर कोई कर्मचारी तीन बार उपलब्ध कराए गए अवसरों में भी टीका नहीं लगवाता जो उसका नाम निशुल्क टीकाकरण सूची से हटा दिया जाएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वर्तमान में मुंबई में स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है. इसी टीकाकरण अभियान के दौरान ही बीएमसी एवं बेस्ट के अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों को भी टीका लगाया जा रहा है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)