विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2017

कोलकाता में बहन के कंकाल के साथ 6 महीने तक घर में रहने वाला शख्स मृत पाया गया

कोलकाता में बहन के कंकाल के साथ 6 महीने तक घर में रहने वाला शख्स मृत पाया गया
कोलकाता: कोलकाता में जून, 2015 में जिस शख्स को घर में अपनी बड़ी बहन और दो पालतू कुत्तों के कंकाल के साथ रहते पाया गया था, उसे मंगलवार को मृत पाया गया. 45 साल के पार्थ डे का जला हुआ शव उनके अपार्टमेंट के बाथरूम में मिला. यहां वहां पिछले कछ महीनों से रह रहे थे. अंदेशा है कि डे ने खुदकुशी कर ली. पड़ोसियों की ओर से मिली शिकायत के बाद पुलिस की टीम जब फ्लैट पर पहुंची तो उन्हें बाथरूम में डे का जला हुआ शव मिला. उनके शव के पास से एक पेट्रोल की बोतल और माचिस की डिब्बी बरामद हुई है.

डे को कुछ महीने पहले एक 'होम' से रिहा कर दिया गया था, जिसके बाद से वह इस फ्लैट में अकेले रह रहे थे. जून, 2015 में पार्थ डे के पिता अरबिंद डे का शव भी कुछ इसी हाल में रॉबिनसन स्ट्रीट स्थित उनके घर से मिला था. पुलिस की तहकीकात में जो खुलासा हुआ वह दिल दहलाने वाला था. अरबिंद डे का जला हुआ शव घर में बाथरूम में पड़ा मिला था. इसके बाद पुलिस ने उनके बेटे पार्थ को एक कंकाल के साथ पाया. कंकाल को पूरे कपड़े पहनाए गए थे.

बाद में पता चला कि पार्थ अपनी बड़ी बहन देबजानी डे के कंकाल के साथ पिछले छह महीनों से रह रहे थे. पार्थ ने पुलिस को बताया था कि उनके दो पालतू कुत्तों की मौत के बाद उनकी 50 साल की बड़ी बहन ने भूखे रहकर जान दे दी थी. घर में कुत्तों के कंकाल भी बरामद हुए थे. पुलिस के मुताबिक अरबिंद डे को कई महीनों तक यह पता नहीं चल सका था कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है और घर में उसका कंकाल पड़ा हुआ है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com