विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2016

मध्‍य प्रदेश : झाबुआ में भारी बारिश के चलते कच्चा मकान ढहने से चार बच्चों सहित छह लोगों की मौत

मध्‍य प्रदेश : झाबुआ में भारी बारिश के चलते कच्चा मकान ढहने से चार बच्चों सहित छह लोगों की मौत
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
झाबुआ (मप्र): जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के ढेबरबड़ी ग्राम में बीती रात एक कच्चा मकान ढहने से एक ही परिवार के चार बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई.

पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी ने बताया कि मृतकों की पहचान मुकेश भाबोर (32), उसकी पत्नी रूक्मबाई (30) तथा उनके 4 बच्चे कुमारी बोडी (8), कुमारी बुची (4), कुमारी सारंगी (2) और बेटे विजय (6) के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि सुबह ग्रामीणों की सूचना पर मकान का मलबा हटाकर मृतकों के शव निकाले गये. शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है.

जिला कलेक्टर आशीष सक्सेना ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मुकेश की मां को गुजरात से लाने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजन को नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झाबुआ, मध्‍य प्रदेश, झाबुआ में घर गिरने से छह मरे, Jhabua, Madhya Pradesh, 6 Killed In Jhabua Due To Heavy Rain