सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दर्जनों लोगों की भीड़ फल लूटती हुई दिख रही है. वहां जो भी आया, फल लूटकर ले गया. अब उस रेहड़ी वाले के बारे में जानकारी मिल गई है. ये घटना दिल्ली के जगतपुरी इलाके में बुधवार को हुई थी.
पीड़ित रेहड़ी वाले छोटे ने बताया कि बुधवार को कुछ लोग लड़ते हुए आए और उसकी रेहड़ी के पास आकर बोले कि रेहड़ी थोड़ी पीछे करो. इसके बाद कुछ और लोग आ गए और लूटपाट शुरू कर दी. ज़मीन पर करीब 30 हज़ार रुपये के आम रखे हुए थे, जो लोग लूटने लगे. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग आते रहे कोई दो तो कोई चार आम उठाकर भाग गया. यही नहीं लोग रेहड़ी में रखे कुछ रुपये भी ले गए. छोटे के मुताबिक लॉकडाउन के चलते वैसे ही कुछ कमाई नहीं थी और अब इस लूट ने उनकी कमर तोड़ दी है.
वीडियो में जो लोग आम लूटते हुए दिख रहे हैं उनमें कोई ऑटो वाला है तो कोई सड़क से गुजर रहा मुसाफ़िर. छोटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. पुलिस जांच कर रही है कि इस घटना के पीछे कौन लोग हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं