विज्ञापन
This Article is From May 24, 2020

आत्मनिर्भर भारत : दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मिलाया मोदी सरकार के सुर में सुर

दिल्ली सरकार ने अपने सभी विभागों, सभी नगर निगम, बोर्ड आदि को समर्थन रूपी आदेश जारी किया, 200 करोड़ रुपये तक की सरकारी खरीद के ग्लोबल टेंडर नहीं

आत्मनिर्भर भारत : दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मिलाया मोदी सरकार के सुर में सुर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मोदी सरकार के सुर में सुर मिला लिया है. दिल्ली सरकार ने अपने सभी विभागों, सभी नगर निगम, बोर्ड आदि को समर्थन रूपी आदेश जारी किया है. सरकार ने कहा है कि 200 करोड़ रुपये तक की सरकारी खरीद के ग्लोबल टेंडर नहीं होंगे. अगर इस लिमिट से कम पर किसी ज़रूरी कारण से ग्लोबल टेंडर जारी करने की ज़रूरत पड़ती भी है तो उसकी विस्तृत सफ़ाई दी जाए और सक्षम अथॉरिटी से पहले मंजूरी लें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को  देश को संबोधित करते हुए आत्मनिर्भर भारत बनाने की बात कही थी. इसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्योगों  MSME को बढ़ावा देने के लिए 200 करोड़ रुपये तक की सरकारी खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर मंगाने पर पाबंदी का ऐलान किया जिससे घरेलू उद्योगों को बढ़ावा मिले.

दिल्ली सरकार ने इस प्रावधान को लागू कराने के लिए आदेश जारी किया है. देश की GDP में MSME करीब 33% योगदान देते हैं और 11 करोड़ लोगों का रोजगार इससे जुड़ा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
''विकलांगता पिछले जन्मों के...'': आध्यात्मिक वक्ता के बयान पर उपजा विवाद, हिरासत में लिए गए
आत्मनिर्भर भारत : दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मिलाया मोदी सरकार के सुर में सुर
बढ़ते बुजुर्ग, घटता प्यार : देश में वरिष्ठ नागरिकों की आबादी 2050 तक हो जाएगी दोगुनी
Next Article
बढ़ते बुजुर्ग, घटता प्यार : देश में वरिष्ठ नागरिकों की आबादी 2050 तक हो जाएगी दोगुनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com