विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2016

कश्मीर मुद्दे पर हैदराबाद यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों के बीच संघर्ष

कश्मीर मुद्दे पर हैदराबाद यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों के बीच संघर्ष
हैदराबाद: हैदराबाद विश्वविद्यालय परिसर में कश्मीर स्थिति पर बैठक के बाद छात्रों के दो गुटों के बीच संघर्ष हो गया। विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति विपिन श्रीवास्तव ने बताया कि दो शिक्षक ओर 15 छात्रों का एक समूह परिसर में एक शापिंग कम्प्लेक्स में शाम को एकत्र हुआ और कश्मीर स्थिति पर चर्चा की।हालांकि विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी ने उनसे कोई बैठक आयोजित नहीं करने को कहा था।

श्रीवास्तव ने बताया कि सुरक्षा अधिकारी के आग्रह के बावजूद बैठक जारी रही और भाषण हुए। बाद में छात्रों के एक अन्य वर्ग ने बैठक पर आपत्ति व्यक्त की और इसके बाद धक्का मुक्की हुई। इस दौरान दो तीन लोगों को मामूली चोटें आईं। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और उस पर नजर रखी जा रही है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद यूनिवर्सिटी, कश्‍मीर मसला, Hyderabad University, Kashmir Issue