विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2016

सीसीटीवी में कैद : कबड्डी खिलाड़ी को स्कूटी सवारों ने दिनदहाड़े मारी गोली, आरोपी फरार

सीसीटीवी में कैद : कबड्डी खिलाड़ी को स्कूटी सवारों ने दिनदहाड़े मारी गोली, आरोपी फरार
सीसीटीवी फुटेज से ली गई तस्वीर...
रोहतक: रोहतक के रिठाल गांव में एक कबड्डी खिलाड़ी का दिनदहाड़े हत्या हुई है। मर्डर की यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें स्कूटी पर सवार दो लोगों ने सुखविंदर नाम के खिलाड़ी को तीन गोलियां मारीं। इन बंदूकधारियों ने खिलाड़ी को पहले छाती में और फिर माथे पर गोली मारी।

यह घटना मंगलवार की है जब वह खिलाड़ी सड़क से गुजर रहा था और तभी दो स्कूटी सवार उसके सामने आ गए और उस  फायरिंग कर दी। कहा तो यह भी जा रहा है कि खिलाड़ी को गोली मारने से पहले बंदूकधारियों ने रेकी भी की थी। फिलहाल आरोपी फरार हैं। पुलिस जांच में जुटी है।

सिर्फ तीन महीने पहले एक अन्य कबड्डी खिलाड़ी दीपक कुमार को मोटरसाइकिल पर आए एक आदमी ने गोली मार दी। वह 30 मिनट तक सड़क किनारे पड़ा रहा, जब तक कि उसका भाई मदद लेकर नहीं पहुंचा।

देखें इससे जुड़ा वीडियो...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहतक, सुखविंदर, रिठाल गांव, कबड्डी खिलाड़ी का मर्डर, Rohtak, Sukhwinder, Kabaddi Player
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com