जेएनयू ने कन्हैया कुमार को दिया गया निजी सुरक्षा कवर वापस लिया

जेएनयू ने कन्हैया कुमार को दिया गया निजी सुरक्षा कवर वापस लिया

कन्हैया कुमार (फाइल फोटो)

खास बातें

  • जेएनयू के मुताबिक कन्हैया की सुरक्षा पर 5 लाख खर्च हो चुके
  • दिल्ली पुलिस कन्हैया को पहले से ही सुरक्षा मुहैया करा रही
  • देशद्रोह के मामले में जमानत पर बाहर हैं कन्हैया कुमार
नई दिल्ली:

जेएनयू ने छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को दिया गया निजी सुरक्षा कवर वापस ले लिया है. कन्हैया देशद्रोह के मामले में जमानत पर बाहर हैं. विश्वविद्यालय ने कन्हैया को नोटिस भेज कर कहा है कि उनकी सुरक्षा पर 5 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं और इस रकम की मंजूरी के बाद ही यह व्यवस्था जारी रखी जा सकती है.

विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हाईकोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस कन्हैया को पहले से ही सुरक्षा मुहैया करा रही है, इसलिए कैंपस में निजी सुरक्षा की जरूरत कम ही है.'

उन्होंने कहा, 'कुलपति ने यह (निजी सुराक्षा) वापस लेने का फैसला किया है और मुख्य सुरक्षा अधिकारी को अवगत करा दिया गया है. विश्वविद्यालय किसी एक शख्स की निजी सुरक्षा के लिए इतना खर्च नहीं उठा सकता.'

संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के खिलाफ कैंपस में एक कार्यक्रम को लेकर देशद्रोह के आरोप में कन्हैया को इस साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था. इस कार्यक्रम में कथित तौर पर देश विरोधी नारेबाजी हुई थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com