विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2015

जयपुर मेट्रो को सर्वश्रेष्ठ 'अरबन मास ट्रांजिट प्रोजेक्ट' पुरस्कार

जयपुर मेट्रो को सर्वश्रेष्ठ 'अरबन मास ट्रांजिट प्रोजेक्ट' पुरस्कार
जयपुर: जयपुर मेट्रो रेल परियोजना के फेज वन को सर्वश्रेष्ठ 'अरबन मास ट्रांजिट प्रोजेक्ट' श्रेणी के तहत विशेष पुरस्कार से नवाजा गया है।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जयपुर मेट्रो रेल कारॅपोरेशन की ओर से अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक निहाल चन्द गोयल ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री के हाथों यह पुरस्कार ग्रहण किया। गोयल ने बताया कि पांच माह के कम समय में ही सफल संचालन के बाद जयपुर मेट्रो ने इस विशेष पुरस्कार को प्राप्त किया है जोकि नई मेट्रो रेल सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जयपुर, जयपुर मेट्रो रेल, अरबन मास ट्रांजिट प्रोजेक्ट, Jaipur, Metro, Jaipur Metro, Urban Mass Transit Project
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com