मुंबई:
भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक त्र्यंबकेश्वर के तीन बड़े पुरोहितों के घर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है, साथ ही नौ पुरोहितों को महकमे ने नोटिस भी भेजा है.
त्र्यंबक ज्योर्तिलिंग में हर रोज हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. यहां पिंड दान के साथ, नारायण नागबली और काल सर्प दोष निवारण की पूजा में हज़ारों रुपये का दान होता है. कई भक्त पुरोहित-पंडों को दान में सोना भी देते हैं, लेकिन कई बार दान के इन पैसों का कोई हिसाब किताब नहीं रखा जाता.
यहां आने वाले कई बड़े लोगों से पुरोहितों को लाखों रुपये दक्षिणा के रूप में भी मिलते हैं. इसके चलते कई पुरोहित के पास अवैध संपत्ति होने का शक इनकम टैक्स विभाग को था.
सूत्रों के मुताबिक जांच की जद में आए पुरोहितों के घर छापे की कार्रवाई की भनक लगते ही कई लोग पैसा छिपाने की कोशिश में लगे थे. नोटबंदी के बाद उनके खाते में कितनी रकम जमा हुई है इसकी भी जांच की जा रही है.
वैसे इनकम टैक्स विभाग ने जांच के दायरे में आए पुरोहितों के नाम और उनसे जब्त संपत्ति के बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.
(किशोर बेलसरे के इनपुट के साथ)
त्र्यंबक ज्योर्तिलिंग में हर रोज हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. यहां पिंड दान के साथ, नारायण नागबली और काल सर्प दोष निवारण की पूजा में हज़ारों रुपये का दान होता है. कई भक्त पुरोहित-पंडों को दान में सोना भी देते हैं, लेकिन कई बार दान के इन पैसों का कोई हिसाब किताब नहीं रखा जाता.
यहां आने वाले कई बड़े लोगों से पुरोहितों को लाखों रुपये दक्षिणा के रूप में भी मिलते हैं. इसके चलते कई पुरोहित के पास अवैध संपत्ति होने का शक इनकम टैक्स विभाग को था.
सूत्रों के मुताबिक जांच की जद में आए पुरोहितों के घर छापे की कार्रवाई की भनक लगते ही कई लोग पैसा छिपाने की कोशिश में लगे थे. नोटबंदी के बाद उनके खाते में कितनी रकम जमा हुई है इसकी भी जांच की जा रही है.
वैसे इनकम टैक्स विभाग ने जांच के दायरे में आए पुरोहितों के नाम और उनसे जब्त संपत्ति के बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.
(किशोर बेलसरे के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आयकर छापा, नासिक, त्र्यंबकेश्वर, नोटबंदी, पुरोहितों के घर छापा, Income Tax Raid, Nashik, Trimbakeshwar, Demonetisation, IT Raid On Priests