अमरनाथ गुफा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं सस्ती हुईं

अमरनाथ गुफा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं सस्ती हुईं

फाइल फोटो

जम्मू:

पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं पिछले साल की तुलना में सस्ती हो गई हैं. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमंग नरूला ने बताया कि वर्ष 2017 की आगामी यात्रा के लिए नीलग्रथ-पंजतरिणी सेक्टर के लिए एकतरफा यात्री किराया 1715 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है तथा पहलगाम-पंजतरणी मार्ग के लिए 2950 रुपये प्रति व्यक्ति किराया रहेगा.

वर्ष 2016 में नीलग्रथ-पंजतरिणी सेक्टर के लिए एकतरफ हेलीकॉप्टर किराया 2000 रुपये प्रति व्यक्ति और पहलगाम-पंजतरणी मार्ग के लिए 4300 रुपये प्रति व्यक्ति था. एक अधिकारी ने बताया कि पहलगाम सेक्टर के लिए अब पिछले साल की तुलना में 1350 रुपये कम किराया है, जबकि नीलग्रथ सेक्टर किराये में 285 रुपये की कटौती की गई है. श्राइन बोर्ड ने 2017 की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर परिचालन को अंतिम रूप दिया. इस साल 29 जून, 2017 को यह यात्रा प्रारंभ होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com