विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2017

उत्तराखंड के लिए अगले 48 घंटे भारी, जोरदार बारिश का अलर्ट

देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल सहित सात जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है.

उत्तराखंड के लिए अगले 48 घंटे भारी, जोरदार बारिश का अलर्ट
फाइल फोटो
देहरादून: मौसम विभाग ने उत्त्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में वर्षा जारी रहने के साथ ही अगले 48 घंटों के दौरान देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल सहित सात जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इस बारे में अलर्ट जारी कर दिया गया है. देहरादून में मौसम केंद्र से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में अगले 48 घंटों के दौरान देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, नैनीताल, उधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : ओडिशा में आसमानी बिजली का कहर, 11 लोगों की मौत

मौसम विभाग ने अलर्ट के साथ ही एक परामर्श जारी करते हुए कहा है कि पहाड़ों में भूस्खलन और सड़कों के बाधित होने तथा मैदानी इलाकों में निचले इलाकों के जलमग्न हो जाने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस बोली, देश बाढ़ से बेहाल, मोदी सरकार चैन की नींद सो रही

प्रशासनिक अधिकारियों को स्थिति पर कड़ी नजर रखने और पहाड़ी क्षेत्रों में आवागमन को नियंत्रित रखने तथा प्रदेश के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर जरूरी कदम उठाने की सलाह दी गई है.

VIDEO : राजस्थान, असम में बाढ़ का कहर
मौसम विभाग ने इस दौरान स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को भी बारिश की स्थिति में सावधान रहने और अधिकारियों के साथ सहयोग करने की सलाह दी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: